फिल्म 'तेजस' का हुआ बुरा हाल, एक सप्ताह में 6 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई
क्या है खबर?
कंगना रनौत की 'तेजस' का खेल बॉक्स ऑफिस पर खत्म हो चुका है।
रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है और अब यह फ्लॉप की लिस्ट में शामिल हो गई है।
'तेजस' ने चौथे ही दिन से लाखों में कमाई करनी शुरू कर दी थी और यह फिल्म एक सप्ताह में 6 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई।
अब 'तेजस' की कमाई के सातवें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो बहुत निराशाजनक हैं।
बॉक्स ऑफिस
7 दिन में महज 5.50 करोड़ रुपये ही कमाए पाई फिल्म
सैकनिल्क के मुताबिक, 'तेजस' ने अपनी रिलीज के सातवें दिन महज 40 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.50 करोड़ रुपये हो गया है।
'तेजस' को 60 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। फिल्म के लिए अपनी लागत निकालना मुश्किल हो गया है।
ऐसे में फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है।
इसमें अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
कंगना
द्वारिकाधीश दर्शन करने पहुंचीं कंगना
'तेजस' की असफलता के बीच कंगना हाल ही में द्वारिकाधीश दर्शन करने पहुंची थीं।
तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था। ऐसा मन हुआ कि द्वारिकाधीश के दर्शन करूं। श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में आते ही, यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिन्तायें टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों। मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई। हरे कृष्णा।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारिकाधीश के दर्शन करूँ, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में आते ही, यहाँ की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिन्तायें टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 2, 2023
मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई।
हे… pic.twitter.com/MUOy9KmyTI