बॉक्स ऑफिस: लगातार घटती जा रही 'तेजस' की कमाई, 5वें दिन का कारोबार रहा सबसे कम
क्या है खबर?
27 अक्टूबर को विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' की बॉक्स ऑफिस पर हालत पस्त है।
सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों के लिए तरस रही है।
यही वजह है कि 'तेजस' 5 दिनों में 5 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई।
अब फिल्म की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
बॉक्स ऑफिस
'तेजस' ने 5वें दिन कमाए महज 35 लाख रुपये
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिरक, 'तेजस' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन (मंगलवार) महज 35 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.50 करोड़ रुपये हो गया है।
'तेजस' ने 1.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी तो वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने केवल 1.3 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह फिल्म तीसरे दिन 1.2 करोड़ रुपये और चौथे दिन 40 लाख रुपये ही समेट सकी।
कंगना
कंगना की 8 साल में 8 फिल्में हो चुकी हैं फ्लॉप
कंगना पिछले लंबे वक्त से एक सुपरहिट फिल्म के लिए तरस रही हैं। बीते 8 सालों में उनकी 8 फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं।
इस सूची में 'जजमेंटल है क्या', 'धाकड़', 'चन्द्रमुखी 2', 'पंगा', 'सिमरन', 'कट्टी बट्टी', 'रंगून' और 'आई लव एनवाई' शामिल हैं।
साल 2015 में आई 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद कंगना की एक के बाद 8 फिल्में फ्लॉप हुई हैं।
हालांकि, फिल्म 'मणिकर्णिका' ने टिकट खिड़की ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था।