
कंगना की 'तेजस' हुई फ्लॉप, जानिए अब तक की कमाई
क्या है खबर?
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' को 27 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा ने निर्देशित किया है।
शुरुआत से ही इस फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता चल रही है।
चौथे दिन से ही इस फिल्म की कमाई लाखों में सिमटी हुई है और अब 'तेजस' टिकट खिड़की पर पूरी तरह दम तोड़ चुकी है।
चलिए जानते हैं 'तेजस' ने रिलीज के 13वें दिन कितनी कमाई की है?
बॉक्स ऑफिस
फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जाएगा
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'तेजस' ने अपनी रिलीज के 13वें दिन (बुधवार) महज 6 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.02 करोड़ रुपये हो गया है।
लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'तेजस' के लिए अपना बजट निकालना काफी मुश्किल हो गया है।
ऐसे में फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है।
इसमें अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर भी हैं।
तेजस
कंगना ने निभाया है तेजस गिल का किरदार
फिल्म 'तेजस' की कहानी तेजस गिल (कंगना) की है, जिसके पिता रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में थे।
उसने बचपन में लड़ाकू विमान तेजस बनते हुए देखा और भारतीय वायुसेना में जाने का मन बना लिया।
'तेजस' के बाद कंगना फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। इसमें कंगना न सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी, बल्कि उन्होंने इसके निर्देशन की कमान भी संभाली है। इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और सतीश कौशिक भी हैं।