'गुंटूर कारम' में बीड़ी से हुआ महेश बाबू को माइग्रेन, बोले- नहीं देता धूम्रपान को बढ़ावा
दक्षिण भारतीय सिनेमा के अभिनेता महेश बाबू अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों उनके चर्चा में आने की वजह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गुंटूर कारम' है। कारोबार से लेकर उनका अभिनय तक सुर्खियों में है। अभिनेता को फिल्म में लगातार बीड़ी पीते देखा गया, जिसकी वजह से उनकी आलोचना भी की जा रही है। हाल ही में महेश ने खुलासा किया फिल्म में बीड़ी पीने से उन्हें माइग्रेन की समस्या हुई।
बीड़ी ने दी तकलीफ
महेश ने हाल ही में फिल्म 'गुंटूर कारम' में अपने धूम्रपान दृश्यों के बारे में खुलासा किया। प्रोडक्शन कंपनी हारिका और हासीन क्रिएशन्स से बात करते हुए, अभिनेता ने खुलासा किया कि फिल्म के लिए बीड़ी पीने के बाद उन्हें शुरू में माइग्रेन हुआ था। महेश ने बताया कि उन्होंने बाद में इन्हें 'आयुर्वेदिक बीड़ी' से बदल दिया और यह भी स्पष्ट किया कि वह लोगों को धूम्रपान करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहे हैं।
धूम्रपान को बढ़ावा नहीं देते महेश बाबू
महेश ने कहा, "मैं धूम्रपान नहीं करता और धूम्रपान को बढ़ावा भी नहीं दूंगा। यह एक आयुर्वेदिक बीड़ी थी, जो लौंग के पत्तों से बनी थी। शुरुआत में उन्होंने मुझे असली बीड़ी पिलाई और मुझे माइग्रेन हो गया। मैंने जाकर त्रिविक्रम श्रीनिवास को बताया और उन्होंने सोचा कि क्या करना है। फिर उन्होंने मुझे यह आयुर्वेदिक बीड़ी दिलाई, जो मुझे अच्छी लगी। यह लौंग की पत्तियों से बनी थी और इसमें पुदीने का स्वाद था। इसमें कोई तंबाकू नहीं था।"
क्या होता है माइग्रेन?
माइग्रेन एक तरह का सिरदर्द है। यह आपके सिर के एक या दोनों हिस्से में हो सकता है। जब यह होता है तो इसे रोक पाना मुश्किल होता है। इसके कारण आपको उल्टी जैसा लग सकता है और आंखों की रोशनी, आवाज भी प्रभावित होती है।
एक्शन से भरपूर है 'गुंटूर कारम'
'गुंटूर कारम' की बात करें तो यह महेश और निर्देशक श्रीनिवास की साथ में तीसरी फिल्म है। इससे पहले उन दोनों की जोड़ी ब्लॉकबस्टर रही 'अथाडु' (2005) और 'खलेजा' (2010) के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी है। एक्शन से भरपूर 'गुंटूर करम' में महेश के साथ अभिनेत्री श्रीलीला मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा फिल्म में मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, जयराम, प्रकाश राज और सुनील भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं।
100 करोड़ के करीब पहुंची 'गुंटूर करम'
'गुंटूर करम', 12 जनवरी को पोंगल के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तकरीबन 200 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म ने पहले ही दिन से शानदार कमाई की है। महेश अभिनीत इस फिल्म ने पहले दिन टिकट खिड़की पर 41.3 करोड़ रुपये की कमाई शानदार शुरुआत की थी। पांच दिनों में फिल्म ने देशभर में 94.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। दुनियाभर में फिल्म तकरीबन 160 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।