तेजा सज्जा ने 'हनुमान' की शूटिंग के दौरान लगभग खो दी थी एक आंख की रोशनी
तेजा सज्जा इन दिनों अपनी फिल्म 'हनुमान' की सफलता की खुशी मना रहे हैं। 12 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म समीक्षकों से लेकर दर्शकों के बीच चर्चा में है। फिल्म से तेजा को उत्तर भारत में भी नया प्रशंसक वर्ग मिला है। हर कोई फिल्म में उनके प्रदर्शन की तारीफ कर रहा है। अब एक इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग के बाद उन्होंने अपने आंखों की रोशनी लगभग खो दी थी।
कराना पड़ा आंखों का ऑपरेशन
जूम को दिए इंटरव्यू में तेजा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग में उनका कॉर्निया खराब हो गया था। उन्होंने बताया कि अपने किरदार के लिए वह लाल लेंस का इस्तेमाल करते थे, जिससे उनके कॉर्निया पर खरोंच आ गई। वहां काफी धूल और कंकड़-पत्थर भी थे। यह काफी तकलीफदेह था। पूरी तरह ठीक से देख पाने के लिए उन्हें आंखों का ऑपरेशन करवाना पड़ा। चुनौतियों के बाद भी उन्हें फिल्म की शूटिंग करना अच्छा लग रहा था।
फिल्म से ईश्वर पर और बढ़ी आस्था- तेजा
तेजा ने कहा कि लोग खून-पसीना एक करने की बात करते हैं। इसमें सच में ऐसा किया गया। यह फिल्म बहुत ही मेहनत, प्यार, दर्द और ईमानदारी से बनाई गई है। उन्होंने कहा कि वह शुरू से आस्था रखने वाले हैं। इस फिल्म के दौरान ईश्वर पर उनका विश्वास और बढ़ गया। उनके अनुसार, फिल्म की शूटिंग के दौरान कई चमत्कारिक चीजें देखने को मिलीं। निर्देशक प्रशांत वर्मा इस फिल्म से एक नए यूनिवर्स की शुरुआत कर रहे हैं।
दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी फिल्म
फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है। तेजा ने कहा कि 'हनुमान' की टीम के लिए यह एक सपना पूरा होने जैसा है। उन्होंने यह भी कहा कि कमाई का आंकड़ा उन्हें प्रभावित नहीं कर रहा है, क्योंकि वह बचपन से ऐसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जय किशन रेड्डी ने 18 जनवरी को नई दिल्ली में अपने आवास पर तेजा को सम्मानित किया था।
हनुमान पर आधारित सुपरहीरो फिल्म
तेजा की यह फिल्म हनुमान के किरदार पर आधारित एक काल्पनिक सुपरहीरो फिल्म है। 12 जनवरी को यह फिल्म 11 भाषाओं में रिलीज हुई थी। फिल्म अंजनाद्री नामक काल्पनिक गांव के हनुमंतु की कहानी है, जिसके पास एक दिन भगवान हनुमान सी शक्तियां आ जाती हैं। करीब 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म की दुनियाभर में दीवानगी देखने को मिल रही है। फिल्म इस साल की पहली हिट फिल्म बन चुकी है।