कॉमेडी शो 'पॉप कौन' का टीजर रिलीज, सौरभ शुक्ला और जॉनी लीवर की दिखी झलक
क्या है खबर?
निर्देशक फरहाद सामजी अपना कॉमेडी शो 'पॉप कौन' लेकर आ रहे हैं।
'हाउसफुल 3', 'हाउसफुल 4' और 'एंटरटेनमेंट' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके और आजकल 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे फरहाद का यह शो OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगा।
निर्माताओं ने गुरुवार को इसका टीजर जारी किया है, जिसमें सौरभ शुक्ला और जॉनी लीवर मजेदार अंदाज में शाहरुख खान की ब्लॉबस्टर फिल्म 'पठान' का सीन रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं।
पॉप कौन
निर्देशक फरहाद सामजी ने कही ये बात
डिज्नी+ हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर टीजर साझा करते हुए लिखा, 'कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, मौसम बिगड़ने नहीं, कॉमेडी होने वाला है।'
यह कॉमेडी शो यम प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है।
फरहाद ने बॉलीवुड हंगामा संग 'पॉप कौन' के बारे में बात करते हुए कहा, "कई कॉमेडी फिल्में बनाने के बाद मैं इसी शैली में कुछ अलग करना चाहता हूं और चाहता हूं कि कॉमेडी के सभी दिग्गजों साथ आए। 'पॉप कौन' जल्द ही हॉटस्टार पर आ रहा है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें टीजर
Kursi ki peti baandh lijiye mausam bigadne nahi, comedy hone wala hai! #HotstarSpecials #PopKaun #ComingSoon#JohnyLever @farhad_samji #SaurabhShukla #YamProduction pic.twitter.com/XfjiPvt72I
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) March 2, 2023