ऋतिक और सैफ की 'विक्रम वेधा' का टीजर रिलीज, दिखा दोनों का दमदार अंदाज
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म 'विक्रम वेधा' को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले ट्विटर पर फिल्म को लेकर बायकॉट भी ट्रेंड किया था।
इस फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। यह एक ऐक्शन ड्रामा फिल्म है। पर्दे पर ऋतिक और सैफ को एकसाथ देखना दिलचस्प होगा।
बुधवार को टी-सीरीज ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर में ऋतिक और सैफ का बेहतरीन प्रदर्शन दिखाई दे रहा है।
टीजर
टीजर में दिखा फिल्म का रोमांच
फिल्म में सैफ एक पुलिस अफसर विक्रम का किरदार निभा रहे हैं, वहीं ऋतिक का किरदार गैंगस्टर वेधा का है।
टीजर में नजर आ रहा है कि ऋतिक अपने ग्रे अवतार से पर्दे पर कमाल करने वाले हैं। वहीं सैफ का किरदार विक्रम, वेधा को पकड़े की उधेड़बुन में फंसा हुआ है।
टीजर वेधा के नैरेशन पर आधारित है। वेधा की बातें दर्शकों में फिल्म के लिए रोमांच पैदा करने वाली हैं।
फिल्म
अच्छाई और बुराई में से एक को चुनने की कहानी है फिल्म
यह टीजर शेयर करते हुए टी-सीरीज ने लिखा, 'विक्रम वेधा एक ऐक्शन थ्रिलर है। यह एक कठोर पुलिसवाले विक्रम (सैफ) और खूंखार गैंगस्टर वेधा की लड़ाई को दिखाती है। फिल्म अच्छाई और बुराई पर आधारित है, आप जिसे चुनते हैं वही आपको बनाता है।'
इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ्रइडे फिल्मवर्क्स और जियो स्टूडियोज के साथ मिलकर किया है।
फिल्म का निर्देशन पुष्कर और गायत्री ने किया है। यह 30 सितंबर को रिलीज होगी।
रीमेक
तमिल फिल्म की रीमेक है यह फिल्म
यह तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' की रीमेक है जो 2017 में रिलीज हुई थी। इसमें अभिनेता विजय सेतुपति और आर माधवन मुख्य भूमिका में थे।
माधवन ने विक्रम नाम के एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया था, जबकि विजय सेतुपति ने वेधा नाम के ड्रग तस्कर का किरदार निभाया था।
फिल्म विक्रम-बेताल की प्राचीन कहानी से प्रेरित है, जहां एक चतुर गैंगस्टर हर बार एक नई कहानी सुनाकर एक पुलिसवाले की पकड़ में आने से बच जाता है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे ऋतिक और सैफ
'विक्रम वेधा' के अलावा ऋतिक फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी ऐक्शन अवतार में दिखेंगी।
'कृष' फ्रैंचाइजी की अगली फिल्म 'कृष 4' की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म में ऋतिक मुख्य भूमिका में दिखेंगे।
उनकी फिल्म 'वॉर' का सिक्वल भी अनाउंस हो चुका है।
वहीं सैफ 'आदिपुरुष', 'गो गोवा गॉन 2' और ए'सेसिनेशन ऑफ होमी भाभा' में नजर आएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
यह पहला मौका नहीं है, जब ऋतिक और सैफ साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले 2002 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'ना तुम जानो ना हम' में उन्होंने साथ काम किया था। असल जिदंगी में इन दोनों सितारों की काफी अच्छी बॉन्डिंग है।