Page Loader
'सेक्रेड गेम्स 2' के बाद सैफ की 'लाल कप्तान' का टीज़र हुआ रिलीज़

'सेक्रेड गेम्स 2' के बाद सैफ की 'लाल कप्तान' का टीज़र हुआ रिलीज़

Aug 16, 2019
03:50 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बहुचर्चित फिल्म 'लाल कप्तान' के फर्स्ट लुक पोस्टर के बाद शुक्रवार को इसका टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। इसमें सैफ साधु के भेष में दिखाए दे रहे हैं। सैफ इस तरह के किरदार में कभी पहले नजर नहीं आए हैं। वहीं, इसके टीज़र के साथ ही 'लाल कप्तान' की रिलीज़ डेट का भी खुलासा कर दिया गया है। फिल्म इसी साल ही रिलीज़ होने वाली है।

टीज़र

इन्टेंस लुक में दिखे सैफ

39 सेकेंड के इस टीज़र में सिर्फ सैफ ही नजर आ रहे हैं। इसमें सैफ किसी सूनसान जगह पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। टीज़र की शुरुआत में सैफ अपने चेहरे पर भभूत लगाते नज़र आ रहे हैं। टीज़र में सैफ इन्टेंस लुक में दिख रहे हैं। साथ ही टीज़र के बैकग्राउंड में 'हर राम का अपना रावण और हर राम का अपना दशहरा' डायलॉग भी सुनाई दे रहा है।

जानकारी

11 अक्टूबर को रिलीज़ होगी फिल्म

बता दें कि फिल्म को 'एनएच10' डायरेक्ट कर चुके नवदीप सिंह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज़ होनी थी जिसे बाद में बदल दिया गया। अब 'लाल कप्तान' दशहरे के मौके पर 11 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

ट्विटर पोस्ट

तरण आदर्श का ट्वीट

जानकारी

पहले लुक पोस्टर में बढ़ी जटाओं के साथ दिखे थे सैफ

वहीं, इसके फर्स्ट लुक पोस्टर में सैफ, आंखों में मोटा काजल लगाए हुए, बढ़ी जटाओं के साथ दिखाई दिए थे। इस लुक को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसे सुनील लुल्ला और आनंद एल रॉय प्रोड्यूस कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

'लाल कप्तान' के फर्स्ट लुक पोस्टर में सैफ

जानकारी

ऐसी होगी फिल्म की कहानी

मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म 'लाल कप्तान', की कहानी एक नागा साधु के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आने वाली है। इसकी कहानी ड्रामा, बदला और धोखे पर आधारित होगी। कूल डूड और रोमांटिक-कॉमेडी जैसे रोल्स करने वाले सैफ के नए अवतार से उनके फैन्स काफी चौंक सकते हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए सैफ पहले ही कह चुके हैं कि वह अपने किरदार को लेकर काफी तैयरियां की हैं।

प्रोड्यूसर

सैफ के करियर के लिए खास होगी फिल्म- सुनील

वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर, सुनील लुल्ला ने फिल्म को लेकर बातचीत में कहा था, "सैफ एक गिफ्टेड एक्टर हैं और यह स्क्रिप्ट उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का एक ऐसा मौका दे रही है जो उन्हें पहले नहीं मिला है।" आगे उन्होंने कहा था, "लाल कप्तान', सैफ के करियर के लिए बेहद खास होने वाली है। साथ ही इस फिल्म के ड्रैमेटिक किरदार और एंटरटेनिंग कहानी के लिए वो पूरी तरह से परफेक्ट हैं।"

किरदार

'सेक्रेड गेम्स 2' में सैफ के अभिनय की हो रही प्रशंसा

वहीं, गुरुवार को सैफ की वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीजन रिलीज़ हो गया है। पहले सीज़न की तरह ही इसके दूसरे सीज़न को भी काफी पसंद किया जा रहा है। 'सेक्रेड गम्स 2' 100 करोड़ के बजट में बनाया गया है। सीज़न 2 में भी सैफ के अभिनय को काफी सराहा जा रहा है। सैफ अली खान के अलावा इस सीज़न में कल्कि कोचलिन और रणवीर सूरी भी नजर आए हैं।