LOADING...
आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' के साथ रिलीज होगा इस खास फिल्म का टीजर
'सितारे जमीन पर' के साथ रिलीज होगा इस फिल्म का टीजर (तस्वीर: एक्स/@AKPPL_Official)

आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' के साथ रिलीज होगा इस खास फिल्म का टीजर

Jun 18, 2025
05:30 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आमिर खान जल्द ही फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है। उनकी यह फिल्म 20 जून को दर्शकों के बीच आएगी। इस फिल्म में आमिर की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी है। अब खबर आ रही है कि 'सितारे जमीन पर' की रिलीज के साथ 'आमिर खान प्रोडक्शंस' की अगली फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। आइए पूरी जानकारी विस्तार में जानें।

रिपोर्ट

जुनैद खान होंगे फिल्म के हीरो

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'सितारे जमीन पर' के साथ आमिर की अगली फिल्म का टीजर रिलीज हो सकता है। आमिर इस फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म के हीरो आमिर के बेटे जुनैद खान हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी साई पल्लवी के साथ बनी है। यह पहला मौका होगा, जब आमिर और साई पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। जुनैद और साई की फिल्म की पहली झलक 20 जून को 'सितारे जमीन पर' के साथ दिखाई जाएगी।

फिल्म

फिल्म की शूटिंग हो चुकी है पूरी 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर और साई की फिल्म का नाम 'एक दिन' रखा गया है। यह कोरियाई फिल्म 'वन डे' की रीमेक है, जो साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग जापान के सपोरो शहर में की गई है। आमिर और साई की यह फिल्म इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। बता दें जुनैद इससे पहले 'महाराज' और 'लवयापा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।