सच्ची घटना पर आधारित 'बटला हाउस' का टीज़र आउट, जानें फिल्म कब होगी रिलीज़
क्या है खबर?
जॉन अब्राह्म इस समय कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं।
देशभक्ति की तर्ज पर बनी 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' और 'रोमियो अल्टर अकबर' के बाद एक बार फिर वह एक ऐसी ही फिल्म में नजर आने वाले हैं।
हम बात कर रहे हैं 'बटला हाउस' की। हाल ही में इसके दो टीज़र रिलीज़ किए गए।
टीज़र के साथ ही इसके ट्रेलर की भी जानकारी दी गई है।
तो आइये जानते हैं 'बटला हाउस' के टीज़र के बारे में।
टीज़र 1
टीज़र के बीच दिखाई देती है जॉन की झलक
पहले टीज़र की शुरुआत में कुछ लोग गन्स के साथ नजर आ रहे हैं, गोलियों की धड़ाधड़ आवाजें सुनाई दे रही हैं। वो लोग कह रहे हैं, "गोली चल रही हैं, साहब दो गोली लगी हैं।"
इसी बीच पुलिस ऑफिसर बने जॉन की झलक दिखती है और फिर एक वॉयसओवर सुनाई देता है जिसमें जॉन एक सवाल पूछ रहे हैं, "उस दिन क्या हुआ बटला हाउस में क्या हम गलत थे, क्या मैं गलत था?"
टीज़र 2
एनकाउंटर पर जनता खड़े कर रही है सवाल
इसके बाद एक और टीज़र दिखाई देता है जिसमें एक राजनेता कह कह रहे हैं, "वह लोग बेकसूर विद्यार्थी थे। यह एनकाउंटर फर्जी था।"
फिर जनता इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े करती दिख रही है। कई लोग धरना देते दिख रहे हैं।
इसके बाद जॉन को बैक साइड से दिखाया गया है। जॉन कह रहे हैं, "हम नहीं कहते कि वह स्टूडेंट्स नहीं थे मगर क्या वह बेकसूर थे?"
जानकारी
10 जुलाई को ऑउट होगा ट्रेलर
इस टीज़र के आखिरी में यह भी बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज़ होगा। 'बटला हाउस' के टीज़र के आखिरी में लिखा हुआ है कि 10 जुलाई को इसका ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा।
सच्ची घटना
2008 के बटला हाउस एनकांउटर पर आधारित है कहानी
'बटला हाउस' की कहानी बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है। बाटला हाउस एनकाउंटर 9 सितंबर, 2008 को दिल्ली के जामिया नगर के बटला हाउस में हुआ था।
इस एनकाउंटर में पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकवादी आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद को मार गिराया था।
ये दोनों आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के लिए काम करते थे।
उस दौरान दो संदिग्ध मोहम्मद सैफ और जीशान को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि आरिज खान भागने में कामयाब हो गया था।
निर्देशन
निखिल ने किया है फिल्म को डायरेक्ट
बता दें कि 'बटला हाउस' को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है। इसके पहले निखिल और जॉन 'सलाम-ए-इश्क' में भी साथ काम कर चुके हैं। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी।
इसकी कहानी को रितेश शाह ने लिखा है। भूषण कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है।
'बटला हाउस' में जॉन के अलावा रवि किशन, मृणाल ठाकुर और प्रकाश राज भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
मृणाल फिल्म में जॉन की पत्नी के किरदार में होंगी।
जानकारी
15 अगस्त को ही रिलीज़ होंगी ये फिल्में
'बटला हाउस', 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। यह सिंगल रिलीज़ नहीं होगी क्योंकि इसी दिन अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' और प्रभास की 'साहो' भी रिलीज़ होगी। ऐसे में बॉक्स-ऑफिस पर तीन स्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है।