बेहद डरावना और रोंगटे खड़े करने वाला है 'इट चैप्टर 2' का ट्रेलर, देखें वीडियो
हॉलीवुड फिल्ममेकर एंडी मस्किएटी की साल 2017 में आई हॉरर फिल्म 'इट' सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। 'इट' की सफलता को देखते हुए इसके सीक्वल को बनाने का निर्णय लिया गया और अब शुक्रवार को 'इट चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। ट्रेलर के बाद दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
बूढ़ी औरत की शक्ल दीवार में लगी फोटो के आदमी जैसी
ट्रेलर में बेवर्ली (जेसिका चैस्टेन) को बड़ा दिखाया गया है। ट्रेलर में दिख रहा है कि बेवर्ली अपने बचपन के घर में लौटती है वहां उसे रहने वाली बूढ़ी औरत मिलती है, जब दोनों बात शुरू करते हैं तो अजीबों-गरीब चीजें शुरू होती हैं। जब बूढ़ी औरत अंदर किचन में कुकीज लेने जाती है तो बेवर्ली की नजर दीवार पर टंगी एक फोटो पर जाती है जिसमें एक आदमी की शक्ल उस बूढ़ी औरत से मिलती है।
पहले से ज्यादा डरावना है क्लाउन
इसके बाद ट्रेलर में 'टॉउन ऑफ डेरी' का सीन दिखाई देता है। इसके साथ ही मेन स्टारकास्ट की भी झलक देखने को मिलती है। इसके बाद लोसर्स क्लब के मेंबर्स दिखाई देते हैं जो अब बड़े हो चुके हैं। अंत में एक छोटी बच्ची सीवर के आस-पास से गुजरती दिख रही है। फिर अचानक आवाज सुनाई देती है- क्या, तुम क्या कर रही हो? इसके बाद अचानक से क्लाउन दिखता है जो पहले से ज्यादा डरावना दिख रहा है।
इन किरदारों में दिखेंगे ये अभिनेता
बता दें कि फिल्म में बेवर्ली के किरदार में जेसिका चैस्टेन, बिल के किरदार में जेम्स मेक्ओव, रिची के किरदार में बेल हेडर, माइक के किरदार में इशाइयाह मुस्तफा, बेन के किरदार में जे र्यान, इडी के किरदार में जेम्स रेनसेन और स्टेनली के किरदार में एंडी बीन दिखेंगे। इसके अलावा फिल्म में जीडेन मार्टेल, व्यॉट ऑलेफ, ड्यालन ग्रेजर, फिन वोल्फहॉर्ड, सोफिया लिलिज, चोसन जेकोब्स भी फिल्म में दिखाई देने वाले हैं।
6 सितंबर, 2019 को रिलीज़ होगी 'इट चैप्टर 2'
फिल्म को बारबरा मुस्केटी, डेन लिन और रॉय ली ने प्रोड्यूस किया है। 'इट चैप्टर 2' की कहानी गेरी डॉबरमेन ने लिखी है। बता दें कि इसकी कहानी 'इट' नाम की नॉवेल पर आधारित है। 'इट चैप्टर 2', 6 सितंबर, 2019 को रिलीज़ होगी। बता दें कि इसी साल बहुप्रतिक्षित फिल्म 'जोकर' भी रिलीज़ होने वाली है। 'जोकर' 4 अक्टूबर, 2019 को रिलीज़ होगी यानी कि यह साल दर्शकों के लिए 'क्लॉउन' साल होने वाला है।