'गेम ऑफ थ्रोन्स' के आखिरी सीज़न का टीज़र रिलीज़, 14 अप्रैल से होगा ऑन एयर
दर्शकों की पसंदीदा वेब सीरीज़ में से एक 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के आठवेें सीज़न का टीज़र सामने आ गया है। आठवां सीज़न 14 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा। 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के सभी सीजन दर्शकों ने काफी पसंद किए हैं। 1 मिनट 30 सेकेंड के इस टीज़र में सीरीज़ के तीन अहम किरदारों को दिखाया गया है, जो अपने पुश्तैनी घर में तलवार लिए घूम रहे हैं। इस टीज़र में कोई बड़ा खुलासा सामने नहीं आया है।
गेम ऑफ थ्रोन्स 8 का टीज़र ऑउट
आठवें सीज़न में होंगे कुल छह एपिसोड
सीज़न आठ में कुल छह एपिसोड होंगे। इसको मिगुएल सापोचनिक, डेविड नटर और डी बी वैसिस जैसे निर्देशकों ने मिलकर डायरेक्ट किया है। टीज़र की बात करें तो इसमें इस बात की जानकारी मिलती है कि फाइनल सीजन का अंत कैसा होगा। इसमें हल्की झलक सफेद चादर की भी दिखाई गई है यानी आइस, जिसका पिछले सात सीज़न से दर्शकों को इंतजार था। बता दें कि दुनियाभर में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' किसी भी दूसरी सीरीज़ से ज्यादा लोकप्रिय है।
एमी अवॉर्ड 2018 में सात अवॉर्ड किए थे अपने नाम
बता दें कि 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने टीवी के सबसे मशहूर अवॉर्ड्स एमी अवॉर्ड 2018 में मेकअप, पोशाक, संगीत और एक्शन दृश्य से जुड़े कुल मिलाकर सात अवॉर्ड अपने नाम किए थे।
सीरीज़ अंतिम पड़ाव पर
टीवी चैनल HBO की मशहूर ड्रामा सीरीज़ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' हमेशा से चर्चा में रही है। 2017 में इसका सातवां सीज़न रिलीज़ हुआ था, जिसके बाद पिछले साल नए सीज़न को रिलीज़ नहीं किया गया था। सीरीज़ अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। आयरन थ्रोन पर कौन बैठेगा? अज़ोर अहाई कौन है? क्लेगन बाउल को कौन जीतेगा और सरसी को कौन मारेगा? इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए दर्शक लंबे समय से बेचैन हैं।