
'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में बने अटल बिहारी वाजपेयी, असल जिंदगी में बेचते हैं 'चाय'
क्या है खबर?
राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' शुक्रवार को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
रिलीज़ से पहले फिल्म से जुड़ीं कई दिलचस्प बातें सामने आने लगीं हैं। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ऊपर आधारित है।
फिल्म में अनुपम खेर मनमोहन सिंह के किरदार में दिखाई देने वाले हैं, तो वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका एक चाय बेचने वाले ने निभाई है।
आइए जानें उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें।
ऑडिशन
अटल बिहारी के रोल के लिए 50 लोगों का लिया गया था ऑडिशन
दरअसल, अटल बिहारी वाजपेयी का रोल निभाने के लिए लगभग 50 लोगों का ऑडिशन लिया गया था, लेकिन इस रोल के लिए कोई भी फिट नहीं बैठा।
फिल्म के डायरेक्टर विजय गुट्टे के पास शूटिंग शुरू करने में मात्र तीन दिन ही बचे थे। इसके बाद आखिरी समय में एक चाय बेचने वाले को इस रोल के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस अभिनेता का नाम राम अवतार भारद्वाज है।
ट्रेलर
अटल जी के किरदार में जंच रहे हैं राम अवतार
राम अवतार का कहना है 'मुझे कोई राजनैतिक अनुभव नहीं है, लेकिन लोग मुझे हमेशा कहते थे कि जब मैं मुस्कराता हूं तो अटल बिहारी वाजपेयी जैसा दिखता हूं। मुझे अपना नाम अटल जी सुनने की आदत है।'
वहीं अब तक सामने आए पोस्टर और ट्रेलर के आधार पर बात करें तो राम अवतार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को हूबहू पर्दे पर उतारा है। वह अटल जी के किरदार में काफी जंच भी रहे हैं।
व्यक्तिगत
चाय बेचने वाले से अभिनय करवाना अनोखी बात
चाय बेचने वाले से इतना बड़ा किरदार करवाना अनोखी बात है। इस तरह केे किरदार के लिए सीनियर अभिनेता को चुना जाता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इंसान में अगर कुछ कर गुज़रने का जज़्बा हो तो वह कुछ भी कर सकता है।
फिल्म
लेखक संजय बारु की किताब पर आधारित है फिल्म
फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' 11 जनवरी यानी कल रिलीज़ होगी। यह लेखक संजय बारू की किताब पर आधारित है।
फिल्म में संजय बारू का किरदार अक्षय खन्ना निभा रहे हैं। इसमें UPA सरकार के कार्यकाल को पर्दे पर उतारा गया है
फिल्म में अनुपम खेर के अभिनय की काफी प्रशंसा की जा रही है। इसमें सोनिया गांधी के किरदार में जर्मन अभिनेत्री सुजैन बर्नर्ट हैं। मनमोहन सिंह की पत्नी के किरदार में दिव्या सेठ शाह हैं।