'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' अब सिर्फ 99 रुपये में देखिए, जानिए कब
क्या है खबर?
शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है।
जहां एक ओर भारतीय बॉक्स ऑफिस 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कमाई 65 करोड़ रुपये की ओर है तो वहीं दूसरी तरफ दुनियाभर में इस फिल्म ने 117.96 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
इस खबर की जानकारी खुद निर्माताओं ने दी।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
99 रुपये में देखें फिल्म
मैडॉक फिल्म्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'आपके समर्थन से, इस पारिवारिक मनोरंजन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जीत जारी है। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद।'
23 फरवरी को सिनेमा प्रेमी दिवस के मौके पर इस फिल्म को आप महज 99 रुपये में देख सकते हैं।
अमित जोशी और आराधना साह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज सितारे भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Sharing love with your friends & family just got easier this Friday with this special offer 🥳❤️
— Maddockfilms (@MaddockFilms) February 22, 2024
Go watch this blend of romance, comedy, & family drama for complete entertainment!#TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya, running successfully in cinemas! 🎟
🔗 - https://t.co/rIkjcc4HzX… pic.twitter.com/x9SeHiMmfJ