विमान हादसे में 'टार्जन' अभिनेता जो लारा समेत छह लोगों की मौत
हॉलीवुड जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, 'टार्जन टीवी सीरीज में टार्जन का मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर विलियम जोसेफ लारा का विमान हादसे में निधन हो गया है। जो के निधन की खबर से उनके परिवार समेत प्रशंसक सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि इस हादसे में जो के साथ उनकी पत्नी और पांच लोगों की मौत हो गई है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
दुर्घटनाग्रस्त होकर झील में जा गिरा विमान
NDTV के मुताबिक रविवार को पुलिस के हवाले से बताया गया कि शनिवार को दुर्घटना में 58 वर्षीय जो लारा समेत उनकी 66 वर्षीय पत्नी ग्वेन लारा और पांच अन्य लोगों की मौत हो गई। जो लारा संग अन्य छह लोग छोटे जेट में सफर कर रहे थे, जब विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर स्मिर्ना के पास पर्सी प्रीस्ट झील में जा गिरा। आपातकालीन अधिकारियों के अनुसार विमान ने फ्लोरिडा के पाम बीच अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए उड़ान भरी थी।
घटनास्थल पर जारी है तलाशी अभियान
रदरफोर्ड काउंटी के 'फायर रेस्क्यू' कैप्टन जॉन इंगल ने बताया कि स्मिर्ना के पास पर्सी प्रीस्ट झील में तलाश और बचाव अभियान जारी है। काउंटी अधिकारियों ने बताया कि सात लोगों की पहचान ब्रैंडन हन्ना, ग्वेन एस लारा, विलियम जो लारा, डेविड एल मार्टिन, जेनिफर जे मार्टिन, जेसिका वॉल्टर्स और जॉनाथन वाल्टर्स के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि ये सभी टेनेसी के ब्रेंटवुड के निवासी थे। परिवारवालों से पुष्टि करने के बाद इनके नाम सार्वजनिक किए गए हैं।
'टार्जन' सीरीज से लोकप्रिय हुए थे जो लारा
1989 में आई फिल्म 'टार्जन इन मैनहैटन' में जो लारा ने टार्जन का रोल निभाया था। इसके बाद उन्होंने 1996 से 1997 के बीच टीवी सीरीज 'टार्जन द एपिक एडवेंचर' में काम किया था। इस किरदार से उन्होंने दर्शकों के बीच एक खास पहचान हासिल कर ली थी। यह एक अमेरिकन ड्रामा सीरीज थी, इस सीरीज में टार्जन के इंसानी सभ्यता की ओर जाने और शादी करने की कहानी को दिखाया गया था।
'स्टील वॉरियर' और 'स्टील फ्रंटियर' का भी हिस्सा थे जो लारा
'टार्जन' के अलावा जो लारा को 'अमेरिकन साइबॉर्ग: स्टील वॉरियर', 'स्टील फ्रंटियर', 'वॉरहेड', 'डूम्सडेयर' और 'बेवॉच' व 'कोनान द एडवेंचरर' जैसे टीवी शो में भी देखा गया था। उन्होंने आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'समर ऑफ 67' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।
जो लारा ने 2018 में की थी शादी
जो लारा का जन्म सैन डिएगो में दो अक्टूबर, 1962 को हुआ था। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें टार्जन बनने का मौका मिला था। 2018 में जो लारा ने ग्वेन शम्ब्लिन से शादी की थी। वह क्रिश्चियन वेट लूज ग्रुप की लीडर थीं। उन्होंने इस समूह की स्थापना 1986 में की थी। उनके दो बच्चे हैं। सोशल मीडिया पर प्रशंसक जो लारा के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।