फिल्म 'अपूर्वा' से तारा सुतारिया का पहली झलक आई सामने, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तारा सुतारिया पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'अपूर्वा' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसमें राजपाल यादव और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने सोमवार (23 अक्टूबर) को 'अपूर्वा' से तारा का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसमें वह बेहद अलग अवतार में नजर आ रही हैं। सामने आए फिल्म के अन्य पोस्टर पर तारा, राजपाल और अभिषेक की एक साथ झलक देखने को मिल रहा है।
15 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
निर्माताओं ने 'अपूर्वा' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म 15 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। तारा ने फिल्म से अपना लुक साझा करते हुए लिखा, 'जब बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं दिखता, तो अपूर्वा अंदर चली जाती है। 15 नवंबर को इस थ्रिलर के आपके स्क्रीन पर आने से पहले पहला लुक देखें।' 'अपूर्वा' का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट ने किया है, जबकि मुराद खेतानी फिल्म के निर्माता हैं।