Page Loader
तारा सुतारिया की 'अपूर्वा' का पहला गाना 'दिवाली' जारी, विशाल मिश्रा ने दी अपनी आवाज
रिलीज हुआ 'अपूर्वा' का पहला गाना (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tarasutaria)

तारा सुतारिया की 'अपूर्वा' का पहला गाना 'दिवाली' जारी, विशाल मिश्रा ने दी अपनी आवाज

Oct 31, 2023
12:53 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'अपूर्वा' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि इसके जरिए तारा OTT की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। जहां कुछ दिन पहले निर्माताओं ने 'अपूर्वा' का ट्रेलर जारी किया था तो वहीं अब फिल्म का पहला गाना 'दिवाली' सामने आ चुका है। इसमें तारा, धैर्य करवा के साथ इश्क फरमाती नजर आ रही हैं।

अपूर्वा

15 नवंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी फिल्म 

'दिवाली' को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है तो वहीं इस गाने के बोल विशाल ने कौशल किशोर के साथ मिलकर लिखे हैं। 'अपूर्वा' का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट ने किया है, जबकि मुराद खेतानी फिल्म के निर्माता हैं। इसमें राजपाल यादव और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 15 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी। 23 अक्टूबर को इस फिल्म की पहली झलक सामने आई थी, जिसे काफी पसंद किया गया था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

'अपूर्वा' का पहला गाना दिवाली जारी