Page Loader
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने पाकिस्तानी एक्टर अली जफर का किया समर्थन, कही ये बात

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने पाकिस्तानी एक्टर अली जफर का किया समर्थन, कही ये बात

Mar 02, 2019
06:14 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म 'बदला' के प्रमोशन में बिज़ी हैं। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान तापसी ने मीडिया से बात की। बातचीत के दौरान वह अपने को-स्टार रह चुके पाकिस्तानी अभिनेता अली ज़फर का समर्थन करतीं भी नज़र आईं। बता दें कि अली जफर भारत में तब ट्रोलिंग का शिकार हो गए थे, जब उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की स्पीच की तारीफ की थी।

सपोर्ट

तापसी पन्नू ने कहा ये

तापसी ने इस पर बात करते हुए कहा, "मुझे समझ नहीं आता, क्या आप चाहते हैं कि एक पाकिस्तानी होकर वो उस देश को सपोर्ट न करें जिसमें वो रहते हैं।" आगे उन्होंने कहा, "वो पहले से ही हमारे देश में बैन कर दिए गए हैं और हम सभी इससे खुश हैं। लेकिन कैसा हो अगर मैं अपने देश को सपोर्ट करुं और मुझे पाकिस्तानी ट्रोल करें। आप क्या उम्मीद करते हैं।"

विचार

'अपनी उपलब्धियों का मनाना चाहिए जश्न'

तापसी ने कहा, "ये उनका देश है। अगर वो अपने प्रधानमंत्री को सपोर्ट नहीं करेंगे तो वो पाकिस्तान में वैसे भी ट्रोल होंगे। हम यहां ट्रोल होते हैं जब अपनी जीत नहीं मनाते। ये सब कुछ मुझे बेवकूफी भरा लगता है।" तापसी ने यह भी कहा कि उन्हें अपने देश की उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए और हमें जो हम कर रहे हैं उसका जश्न मनाना चाहिए। उन्हें नहीं लगता इसमें कुछ गलत है।

बॉलीवुड

इन फिल्मों में अली कर चुके हैं काम

गौरतलब है कि तापसी और अली फिल्म 'चश्मे बद्दूर' में एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आए थे। अली, 'डियर जिंदगी', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'तेरे बिन लादेन' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। अभिनय के अलावा अली बॉलीवुड फिल्मों में गाने भी गा चुके हैं। वहीं तापसी, 'बदला' में एक बार फिर अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगी। फिल्म 8 मार्च, 2019 को रिलीज़ होगी।