Page Loader
तापसी पन्नू ने किया खुलासा, आखिर क्यों बदल दी थी अपने नाम की स्पेलिंग

तापसी पन्नू ने किया खुलासा, आखिर क्यों बदल दी थी अपने नाम की स्पेलिंग

Jun 25, 2019
06:00 pm

क्या है खबर?

तापसी पन्नू आज बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं। वह बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। लगातार तापसी अपनी हर फिल्म के साथ फैन्स का दिल जीत रही हैं। तापसी हर तरह के किरदार को पर्फेक्शन के साथ निभाती हैं। वहीं, तापसी से अक्सर उनके नाम के अजीब स्पेलिंग के बारे में पूछा जाता रहा है। हाल ही में अभिनेत्री ने इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प वजहों का खुलासा किया है।

डिमांड

मैंने पिता से नाम की स्पेलिंग बदलने का किया था जिक्र- तापसी

मिड डे से बातचीत में तापसी ने बताया, "मेरे पिता ने लीगल डॉक्यूमेंट में मेरा नाम T-A-P-A-S-E-E रखा था।" तापसी ने बताया कि उनके पासपोर्ट में भी उनके नाम की यही स्पेलिंग लिखी हुई है। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे वह बड़ीं हुईं तो पिता से अपने नाम की स्पेलिंग बदलने के लिए कहा। लेकिन न्यूमरोलॉजी के हिसाब से इसे T-A-P-S-I करना ठीक नहीं था। उसमें दो E और एक एक्सट्रा A जोड़ना जरूरी था।

जानकारी

स्कूल में मैम मेरा नाम सही उच्चारण नहीं कर पाती थी- तापसी

तापसी ने यह भी बताया, "स्कूल के दिनों में, टीचर 47 रोल नंबर पर आकर रुक जाती थी और ता ता... कहती थी, तब मुझे कहना होता था कि तापसी पन्नू प्रिजेंट मैम।"

करेक्ट वर्जन

अपने नाम की खुद ही बदली स्पेलिंग- तापसी

तापसी मे आगे बताया, अपने नाम के उच्चारण में कन्फ्यूजन होने की वजह से तापसी की स्पेलिंग में बदलाव में किया। उन्होंने बताया, "मैं किसी भी भारतीय से अपने नाम का करेक्ट वर्जन नहीं सुना है। कोई तपसी कहता तो कोई तापासी, तो मैं अपने पापा के पास गई और बोला कि मेरे नाम में तापसी करने के लिए दो A जोड़ने हैं।" वाकई तापसी की नाम की कहानी काफी दिलचस्प है।

फिल्म

'सांड की आंख' में आएंगी नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। मार्च में 'बदला' और इसी महीने रिलीज़, 'गेम ओवर' में तापसी के परफॉर्मेंस को काफी सराहना मिली है। 'बदला' को तो कई फिल्म क्रिटिक्स ने उनका अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस बताया है। आने वाली फिल्मों की बात करें तो इस समय वह 'सांड की आंख' में काम कर रही हैं। इसमें तापसी के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

'सांड की आंख' के फर्स्ट लुक पोस्टर में तापसी और भूमि