अमेजन की 'द गर्ल' में तान्या मानिकतला, जिशु सेनगुप्ता और परमब्रत चट्टोपाध्याय आएंगे नजर
कोरोना महामारी में सिनेमाघरों के बंद रहने के दौरान दर्शकों की डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आत्मनिर्भरता बढ़ी है। फिल्म निर्माता OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए अच्छा कंटेंट भी लेकर आ रहे हैं। अब खबर सामने आ रही है कि अमेजन प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज 'द गर्ल' में तान्या मानिकतला, जिशु सेनगुप्ता और परमब्रत चट्टोपाध्याय नजर आएंगे। वेब सीरीज 'द गर्ल' को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित किया जाएगा।
नार्थ-ईस्ट इंडिया की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी थ्रिलर सीरीज
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन की 'द गर्ल' के लिए तान्या, जिशु और परमब्रत को साइन किया गया है। खबरों की मानें तो यह एक थ्रिलर सीरीज है, जिसकी पृष्ठभूमि नार्थ-ईस्ट इंडिया पर आधारित होगी। इस सीरीज में तान्या प्रतिभाशाली हिन्दी और बंगाली इंडस्ट्री के कलाकारों के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज का निर्देशन बंगाली फिल्मों के चर्चित निर्देशक देबालॉय भट्टाचार्य द्वारा किया जाएगा।
ये कलाकार भी सीरीज में आएंगे नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने बंगाली इंडस्ट्री से जिशु, परमब्रत और सौरव दास को सीरीज में शामिल किया है। वहीं, इसमें मानिकतला के साथ समीर सोनी, विनय पाठक और जरीना वहाब जैसे बॉलीवुड के कई कलाकारों को अहम भूमिकाओं के लिए चुना गया है। इस सीरीज की कहानी को अरिंदम मित्रा द्वारा लिखा गया है। यह मानिकतला की रोमांटिक नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी 'फील्स लाइक इश्क' के बाद दूसरा वेब प्रोजेक्ट है।
अरिंदम और देबालॉय दूसरी बार करेंगे साथ काम
सीरीज की शूटिंग की शुरुआत इस महीने के अंत में कोलकाता में होगी। देबालॉय सीरीज के साथ हिन्दी में निर्देशन की शुरुआत करेंगे। इस सीरीज में अरिंदम और देबालॉय दूसरी बार साथ काम करेंगे। इससे पहले उन्होंने 2004 में आई फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में साथ काम किया था। फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था। अरिंदम ने इस फिल्म का निर्माण किया था, जबकि देबालॉय ने इसके प्रमोशनल वीडियोज को एडिट किया था।
जिशु और परमब्रत की बॉलीवुड में उपस्थिति
जिशु बंगाली इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हैं। उन्होंने 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगोटेन हीरो', 'मर्दानी', 'पीकू' और 'मणिकर्णिका' जैसी बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। वह आने वाले दिनों में कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'थलाइवी' में दिखने वाले हैं। परमब्रत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह भी कई बंगाली प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। उन्हें 'कहानी' और 'रामप्रसाद की तेरहवीं' से विशेष ख्याति मिली है।