
तनुश्री ने यौन शोषण के आरोपी आलोक नाथ को लेकर अजय देवगन पर उठाये सवाल
क्या है खबर?
दुनियाभर में #MeToo के तहत कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ खुलकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
पिछले साल बॉलीवुड में तनुश्री दत्ता ने सबसे पहले इस पर अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए नाना पाटेकर पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद कई सितारों ने आप बीती बताई थी।
अब तनुश्री ने अजय देवगन पर आलोक नाथ को अपनी फिल्म 'दे दे प्यार दे' में लेने पर निशाना साधा है।
निशाना
आरोप लगने के बाद भी फिल्म के मेकर्स ने नहीं किया बदलाव
तनुश्री ने अजय और 'दे देे प्यार दे' के मेकर्स पर निशाना साधते हुए कहा है कि सिनेमा जगत झूठे, दिखावे वाले और पाखंडी लोगों से भरा हुआ है।
तनुश्री ने कहा कि आलोक नाथ द्वारा शूट किए गए सीन्स को दोबारा से शूट किया जा सकता था। उन पर लगे आरोप पब्लिक होने के बाद भी मेकर्स ने कोई बदलाव नहीं किया और आरोपी आलोक को फिल्म का हिस्सा बनाए रखा।
बयान
'अगर मेकर्स चाहते तो आलोक को चुपचाप कर सकते थे रिप्लेस'
तनुश्री ने कहा, "फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर रिलीज़ होने से पहले किसी को नहीं पता था कि आलोक फिल्म का हिस्सा हैं। ऐसे में अगर अजय या फिल्म के मेकर्स चाहते तो आलोक को चुपचाप रिप्लेस कर उनके हिस्से को री-शूट कर सकते थे।"
आलोक पर आरोप
आलोक नाथ पर विंता ने लगाया था यौन शोषण का आरोप
आलोक पर सबसे पहले विंता नंदा ने अक्टूबर, 2018 में आरोप लगाए थे।
बता दें कि विंता एक लेखिका हैं। उन्होंने आलोक पर खुद के यौन शोषण का आरोप लगाया था। विंता ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया था।
आलोक के खिलाफ मामले में केस फाइल किया गया था जिसमें उन्हें अग्रिम जमानत मिल चुकी है।
विंता के अलावा आलोक पर संध्या मृदुल, हिमानी शिवपुरी और दीपिका अमीन ने भी आरोप लगाए थे।
सोशल मीडिया
अजय ने #MeToo का किया था सपोर्ट
#MeToo को सपोर्ट करते हुए अजय ने ट्वीट किया था कि वह भविष्य में किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ काम नहीं करेंगे जिस पर आरोप लगे हैं।
उन्होंने लिखा था, '#MeToo के तहत आ रहीं घटनाओं से मैं काफी परेशान हूं। मेरी कंपनी और मैं महिलाओं को इज्जत और सुरक्षा देने में विश्वास रखते हैं। अगर किसी व्यक्ति ने किसी भी महिला के साथ कुछ भी गलत किया है तो मैं या अजय देवगन फिल्म्स उसका साथ नहीं देंगे।'
ट्विटर पोस्ट
अजय का ट्वीट
I’m disturbed by all the happenings with regards to #MeToo. My company and I believe in providing women with utmost respect and safety. If anyone has wronged even a single woman, neither ADF nor I will stand for it.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 12, 2018
ट्रेलर
'दे दे प्यार दे' के ट्रेलर रिलीज़ पर सोशल मीडिया पर लोगों में दिखा था गुस्सा
बता दें कि फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद सोशल मीडिया पर अजय को काफी ट्रोल किया गया था।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा था, 'अजय, आलोक का बचाव करने के लिए शर्म करो। आलोक पर आरोप और केस होने के बाद आप उसे फिल्म से निकाल सकते थे।'
सोशल मीडिया पर बहुत लोगों ने आलोक के फिल्म में होने पर सवाल उठाये थे।
रिएक्शन
आलोक के फिल्म का हिस्सा होने के सवाल पर अजय ने कहा था ये
दरअसल, ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय से आलोक के फिल्म का हिस्सा होने को लेकर सवाल किया गया था।
अजय ने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया था।
अजय ने कहा था कि इस पर बात करने के लिए यह सही जगह नहीं है।
अजय ने यह भी कहा था कि जिनकी आप बात कर रहे हैं उन्होंने फिल्म की शूटिंग आरोप लगने से पहले ही पूरी कर ली थी।
अन्य मामला
हॉलीवुड में सामने आ चुका है ऐसा ही मामला
हॉलीवुड में ऐसे ही एक मामले में डायरेक्टर रिडली स्कॉट ने आखिरी समय पर अपनी फिल्म से आरोपी को रिप्लेस कर दिया था।
दरअसल, केविन स्पेसी पर आरोप लगने के बाद डायरेक्टर ने क्रिस्टोफर प्लमर से उन्हें रिप्लेस कर दिया था।
ट्रेलर ऑउट होने और फिल्म की रिलीज़ नजदीक होने के बावजूद डायरेक्टर ने कड़ा रुख अपनाते हुए आखिरी समय में स्पेसी को फिल्म से हटा दिया था और उनके सीन री-शूट किए थे।
व्यक्तिगत
फिल्म के मेकर्स लेंगे कोई बड़ा कदम?
देखना होगा कि अब तनुश्री के बयान के बाद 'दे दे प्यार दे' फिल्म के मेकर्स कुछ कड़ा कदम उठाते हैं या नहीं। हालांकि, फिल्म 17 मई, 2019 को रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में आखिरी समय में बदलाव कर पाना थोड़ा मुश्किल है।