तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर को बताया बीमार और झूठा, बोलीं- घटते समर्थन से डरे अभिनेता
क्या है खबर?
बॉलीवुड के लिए साल 2018 विवादों भरा रहा था। इस साल 'मी टू मूवमेंट' की शुरुआत हुई थी, जिसकी चपेट में कई अभिनेता-निर्देशक आए थे।
इस अभियान के तहत अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। पाटेकर ने कुछ दिन पहले ही इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए इन्हें झूठा बताया था।
अब तनुश्री ने पाटेकर हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
चलिए जानते हैं क्या बोलीं तनुश्री।
बयान
पहले जान लीजिए क्या बोले पाटेकर
तकरीबन 6 साल बाद चुप्पी तोड़ते हुए लल्लनटॉप से पाटेकर ने कहा था कि वह जानते था कि ये सब झूठ है इसलिए उन्हें गुस्सा नहीं आया।
उनके अनुसार, जब सब झूठ था तो वह गुस्सा क्यों करेंगे। उन्होंने इन सबको पुरानी बातें कहा था।
वह बोले, "सच तो सभी जानते थे, जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो मैं क्या कहता, मैंने ये किया, मैंने वो किया ऐसा मत करो? मैं सच जानता हूं कि मैंने कुछ नहीं किया।"
प्रतिक्रिया
तनुश्री ने पाटेकर को बताया बीमार और झूठा
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने पाटेकर पर निशाना साधा और कहा कि वह अपने घटते समर्थन के कारण डरे हुए हैं।
वह बोलीं, "अब, वह डरे हुए हैं क्योंकि उनके समर्थकों की संख्या कम हो गई है। उनका समर्थन करने वाले सभी लोग या तो दिवालिया हो चुके हैं या उन्हें दरकिनार कर दिया है। लोग अब उनकी चालाकी समझ सकते हैं और इसलिए वह एक और बड़ा झूठ बोल रहे हैं। पाटेकर बीमार और झूठे हैं।"
आरोप
पाटेकर के साथ ही विवेक और गणेश पर भी लगाए थे आरोप
तनुश्री ने साल 2018 में पाटेकर, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर आरोप लगाया था कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान इन लोगों ने अभिनेत्री के साथ गलत बर्ताव किया था।
अभिनेत्री के अनुसार, साल 2008 में आई फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान पाटेकर ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी।
तनुश्री ने बताया था कि पाटेकर सेट पर बेवजह मौजूद रहते थे।
करियर
ऐसा रहा तनुश्री का करियर
तनुश्री के करियर की बात करें तो अभिनेत्री ने साल 2004 में 'मिस इंडिया यूनिवर्स' प्रतियोगिता जीती थी। मॉडलिंग की दुनिया में भारत का नाम ऊंचा करने के बाद अभिनेत्री ने बॉलीवुड का रुख किया था।
उन्होंने आदित्य दत्त की फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी और सोनू सूद भी मुख्य भूमिकाओं में थे।
तनुश्री आखिरी बार 'अपार्टमेंट' में दिखी थीं, जो 2010 में रिलीज हुई थी।