गोविंदा के बेटे यशवर्धन की डेब्यू फिल्म का हिस्सा बनीं गणेश आचार्य की बेटी सौंदर्य- रिपोर्ट
क्या है खबर?
अभिनेता गोविंदा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए हैं। उन्होंने अपने डांस, स्टाइल और कॉमेडी से लाखों दिलों पर राज किया है।
पिछले लंबे वक्त से चर्चा है कि उनके बेटे यशवर्धन जल्द बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं।
ई टाइम्स के मुताबिक, वह 'आओ ट्विस्ट करें' नाम की फिल्म से डेब्यू करेंगे, जिसे गोविंदा खुद प्रोड्यूस करेंगे।
एक रिपोर्ट का दावा है कि कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की बेटी सौंदर्य आचार्य फिल्म में यशवर्धन के अपोजिट नजर आएंगी।
गोविंदा
यशवर्धन कई फिल्मों में रह चुके हैं असिस्टेंट डायरेक्टर
कहा जा रहा है कि यशवर्धन और सौंदर्य आचार्य की फिल्म को गणेश आचार्य डायरेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
गौरतलब है कि यशवर्धन ने फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है। उन्होंने 'ढिशूम', 'किक 2' और 'तड़प' जैसी फिल्मो को असिस्ट किया है।
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेटे यशवर्धन को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।