AIB पर नहीं आएगा कोई वीडियो, #MeToo के तहत लगे आरोपों के बाद लिया फैसला
पिछले साल #MeToo के तहत कॉमेडी ग्रुप All India Bakchod के CEO तन्मय भट्ट, को-फाउंडर गुरसिमरन खंबा और AIB के पूर्व कर्मचारी उत्सव चक्रबर्ती पर महिलाओं से सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे थे। इसके बाद अक्टूबर से AIB ने कोई नया कंटेंट नहीं बनाया था। अब इस घटना के लगभग सात महीने बाद AIB द्वारा एक स्टेटमेंट जारी किया गया है। इस बयान में कई सारी जानकारियां दी गई हैं।
यूट्यूब पर नहीं आएगा AIB का कोई वीडियो
AIB ने बुधवार को जारी किए गए अपने बयान में कहा कि अक्टूबर की घटना के बाद उनके कई साथी संगठन से दूर चले गए। यहां तक कि रातभर के अंदर ही उन्हें अपने ऑफिस स्पेस को कर्मचारियों के साथ खाली करने के लिए फोर्स किया गया। अपने स्टेटमेंट में AIB ने लिखा, 'आने वाले समय में AIB का कोई वीडियो नहीं आएगा' इसका मतलब है कि भविष्य में ऑडियंस को AIB का कोई वीडियो नहीं देखने को मिलेगा।
AIB द्वारा जारी किया गया स्टेटमेंट
CEO के पद से हटाए गए तन्मय
कमेटी ने स्टेटमेंट में लिखा, 'तन्मय द्वारा उत्सव के केस में लिए गए फैसले में चूक हुई थी। हालांकि, तन्मय पर निलंबन लगाया था, जो अब हटा लिया गया है, लेकिन इसके बावजूद तन्मय अब CEO के पद को नहीं संभालेंगे।' स्टेटमेंट में यह भी लिखा गया कि खंबा ने बाहरी समिति (ईसी) की जांच से खुद को हटा लिया। बयान में कहा गया कि बाहरी समिति उनके ऐसा करने के बाद जांच कर पाने में असमर्थ थी।
रोहन और आशीष संभालेंगे कंपनी
स्टेटमेंट के अनुसार, रोहन जोशी और आशीष शाक्या कंपनी को संभालेंगेे। इसमेंं यह भी कहा गया है कि दोनों अपने कामों को आगे बढ़ाएंगे। बता दें इस पर रोहन या आशीष की तरफ से अब तक कोई बयान जापी नहीं किया गया है।
खंबा ने जांच से अलग होने का बताया ये कारण
जांच से अलग होने को लेकर खंबा ने एक अलग बयान जारी कर कहा, "जांच के लिए गठित की गई कमिटी न ही अदालत थी, न ही पॉस एक्ट (POSH Act) के अंतर्गत गठित एक आंतरिक शिकायत समिति थी।" अपने स्टेटमेंट में उन्होंने आंतरिक खामियों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि वह किसी भी समिति के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं जो निष्पक्ष रूप से गठित हो। इसके साथ उन्होंने अपने नए शो Light@27 की भी घोषणा की।
तन्मय ने कहा ये
वहीं, तन्मय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट जारी कर लिखा कि भविष्य में अपने नेतृत्व में वह एक ऐसी जगह का निर्माण करेंगे जहां पर महिलाओं का सम्मान हो, उन्हेंं सुना जाए और वे सुरक्षित महसूस करें।
क्या था मामला?
बता दें कि खंबा पर उनकी साथी महिला द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे। हालांकि, खंबा ने इन सारे आरोपों का खंडन किया था। वहीं, तन्मय पर आरोप था कि उन्हें उत्सव पर लगे आरोपों की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की। 8 अक्टूबर को जारी किए गए अपने बयान में AIB ने कहा था कि खंबा को छुट्टी पर भेज दिया गया है, जबकि तन्मय ने CEO का पद छोड़ दिया है।