
'तानाजी' की रिलीज को 4 साल पूरे, अजय देवगन ने ताजा की पुरानी यादें
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' की रिलीज को आज (10 जनवरी) 4 साल पूरे हो गए हैं।
इस खास मौके पर अभिनेता ने फिल्म से जुड़ी यादें ताजा की। अजय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'तानाजी' का एक पोस्टर साझा किया है।
इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत नोट लिखा है और बताया कि इस फिल्म के दौरान सीखी गईं बातें उन्हें असल जिंदगी में चुनौतियों का सामना करने की ताकत देती हैं।
नोट
अजय देवगन ने लिखा खास नोट
अजय ने लिखा, 'तानाजी के सेट पर जो यादें और सबक मैंने सीखे, उन्होंने मेरे अंदर की भावना को जागृत कर दिया। माय भवानी की ताकत और छत्रपती शिवाजी महाराज से अभी भी मुझे असल जिंदगी में तानाजी बनकर किसी भी चुनौती का सामना करने की ताकत मिलती है। जय भवानी। जय शिवाजी।'
ओम राउत की फिल्म 'तानाजी' में काजोल और सैफ अली खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आए।
इस फिल्म को आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
The memories & lessons I learnt on the sets of Tanhaji awakened my inner मावळा! The power of माय भवानी and छत्रपती शिवाजी महाराज still gives me the strength to be Tanhaji in real life to face any challenges.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 10, 2024
जय भवानी! जय शिवाजी! #4YearsOfTanhajiTheUnsungWarrior pic.twitter.com/imv0WHKXns