थम नहीं रहीं 'ज़ीरो' की मुश्किलें, 'तमिल रॉकर्स' ने ऑनलाइन की लीक
फिल्म 'ज़ीरो' की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। पहले फिल्म के फेक रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर करने का मामला सामने आया था। अब जो हुआ है उससे ज़ीरो की टीम को यकीनन ही बड़ा नुकसान होने वाला है। किसी भी फिल्म के लिए सबसे बड़ा डर अगर किसी चीज़ का होता है तो वह है पाइरेसी। शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' भी पाइरेसी का शिकार हो गई है।
'तमिल रॉकर्स' ने ऑनलाइन लीक की 'ज़ीरो'
'ज़ीरो' शुक्रवार को दुनिया भर में 5,965 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई, लेकिन रिलीज़ के कुछ घंटे बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई। फिल्मों की पाइरेसी करने वाली सबसे बड़ी वेबसाइट 'तमिल रॉकर्स' ने 'ज़ीरो' को लीक कर दिया है। फिल्म काफी बड़े बज़ट पर तैयार की गई है, ऐसे में फिल्म के कलेक्शन पर पाइरेसी का कितना फर्क पड़ेगा ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा। पहले दिन भारत में 'ज़ीरो' ने Rs. 20.14 करोड़ का कलेक्शन किया है।
तमिल रॉकर्स 2,000 से ज़्यादा वेबसाइटों को करते हैं ऑपरेट
बता दें कि 'तमिल रॉकर्स' 2,000 से ज़्यादा वेबसाइटों को ऑपरेट करते हैं। जानकारों का कहना है कि 'तमिल रॉकर्स' एक वेबसाइट ब्लॉक होने के बाद दूसरे URL या फिर अलग एक्स्टेंशन से नई वेबसाइट बना लेते हैं। 'तमिल रॉकर्स' पिछले कई सालों से बिना किसी डर के पाइरेसी का काम कर रहे हैं। पिछले दिनों रिलीज हुई 'अक्वामैन', ' 2.0', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान', 'सरकार', 'सुई-धागा', 'अंधाधुन' और 'नोटा' जैसी फिल्मों को भी 'तमिल रॉकर्स' ने लीक कर दिया था।
पाइरेसी को न दें बढ़ावा
आनंद एल राय द्वारा निर्देशित 'ज़ीरो' को क्रिटिक्स द्वारा बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे हैं, लेकिन फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है और इसका कॉन्सेप्ट भी अच्छा है। शाहरुख का किरदार बउआ सिंह ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शकों के दिल में छाप छोड़ चुका हैं। फिल्म में कैटरीना ग्लैमरस तो अनुष्का सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित के किरदार में हैं। हमारी आपसे अपील है कि सिनेमाघर में जाकर फिल्म को देखें और पाइरेसी को बढ़ावा न दें।