रिलीज़ से एक दिन पहले ही ऑनलाइन लीक हुई 'एवेंजर्स: एंडगेम'
हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' इस साल की सबसे बहुप्रतिक्षित फिल्म है। फिल्म ने रिलीज़ के पहले की कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दुनियाभर में फिल्म के ऑनलाइन एडवांस टिकट बुक किए जा रहे हैं। वहीं, किसी भी फिल्म के लिए सबसे बड़ा डर अगर किसी चीज़ का होता है तो वह है पाइरेसी। रिलीज़ से मात्र एक दिन पहले फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' भी पाइरेसी का शिकार हो गई है।
कई टॉरेंट वेबसाइट्स पर लीक की गई फिल्म
फिल्मों की पाइरेसी करने वाली सबसे बड़ी वेबसाइट 'तमिल रॉकर्स' ने 'एवेंजर्स: एंडगेम' को लीक कर दिया है। कहा जा रहा है कि फिल्म के लीक की शुरुआत चीन से की गई है। जिसके कुछ ही समय में यह तमिल रॉकर्स द्वारा लीक कर दी गई। दरअसल, चीन में फिल्म यूएस से दो दिन पहले यानी की बुधवार को रिलीज़ की गई थी। चीन के अलावा फिल्म फ्रांस, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया और कोरिया में भी रिलीज़ हो चुकी है।
अपलोड की गई वीडियो की क्वालिटी बेहतर
कहा जा रहा है कि पहले लीक किए गए क्लिप्स खराब क्वालिटी के थे। इसके बाद अच्छी क्वालिटी के नए वीडियो अपलोड किए गए हैं जोकि रूस से लीक किए गए हैं। क्योंकि बाद वाले वीडियोज में वॉटरमॉर्क दिख रहा है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि वीडियो वहीं शूट किए गए हैं। इसके पहले जो वीडियो अपलोड किए गए थे उनमें अंग्रेजी ऑडियो के साथ चाइनीस सबटाइटल्स दिख रहे थे।
फिल्म ने चाइना में अब तक किया दस करोड़ डॉलर का बिजनेस
फिल्म रिलीज़ के बाद पायरेसी वेबसाइट्स पर लीक होना कोई नई बात नहीं हैं। बता दें कि 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने चीन में अब तक दस करोड़ डॉलर का बिजनेस कर लिया है।
तमिल रॉकर्स 2,000 से ज़्यादा वेबसाइटों को करते हैं ऑपरेट
बता दें 'तमिल रॉकर्स' 2,000 से ज़्यादा वेबसाइटों को ऑपरेट करते हैं। जानकारों का कहना है कि 'तमिल रॉकर्स' एक वेबसाइट ब्लॉक होने के बाद दूसरे URL या फिर अलग एक्स्टेंशन से नई वेबसाइट बना लेते हैं। 'तमिल रॉकर्स' पिछले कई सालों से बिना किसी डर के पाइरेसी का काम कर रहे हैं। पिछले दिनों रिलीज हुई 'अक्वामैन', ' 2.0', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान', 'सरकार', 'सुई-धागा', 'अंधाधुन' 'नोटा' और 'जीरो' जैसी फिल्मों को भी 'तमिल रॉकर्स' ने लीक कर दिया था।
फिल्म से संबंधित कई फुटेज हुए थे वायरल
गौरतलब है कि इसके पहले भी फिल्म के कुछ महत्तवपूर्ण सीन्स लीक हुए थे। फिल्म से संबंधित कई सारे स्क्रीनशॉट्स, जीआईएफएस, शॉर्ट क्लिप्स और डिटेल पोस्ट, ट्विटर और रेडिट पर वायरल हुए थे। इनमें अरबी भाषा में सब्टाइटल दिखाई दिए थे। हालांकि, इस बात का पता नहीं लगा था कि जानकारी लीक करने के पीछे किन लोगों का हाथ है। वहीं, एक रिपोर्ट में कहा गया था कि क्लिप्स फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान रिकॉर्ड किए गए हैं।
अभिनेता रॉबर्ट डानी ने लोगों से की ये अपील
फिल्म लीक की जानकारी सामने आने के बाद रॉबर्ट डानी जूनियर ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि इसे आप अपने तक ही रखिए और दूसरों का मजा किरकिरा मत करिए।
रॉबर्न डाउन का ट्वीट
भारत में कल रिलीज़ होगी फिल्म
बता दें कि मार्वल स्टूडियो की मल्टी स्टारर फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' भारत में 26 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है। पिछली फिल्म में कई सुपरहीरोज़ की मौत के बाद इस फिल्म में सुपरहीरोज़ की वापसी का रास्ता निकलने वाला है। इसी बात का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में तकरीबन 22 फिल्मों के सुपरहीरोज एक साथ एक जगह नज़र आएंगे। फिल्म, 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वार्स' का दूसरा भाग है।
पायरेसी को न दें बढ़ावा
किसी भी फिल्म की अगर कहानी या संस्पेंस पहले से ही पता चल जाता है तो फिल्म का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। हमारी भी आपसे अपील है कि सिनेमाघर में जाकर ही फिल्म को देखें और पाइरेसी को बढ़ावा न दें।