Page Loader
'द केरल स्टोरी': तमिलनाडु सरकार का सुप्रीम कोर्ट को जवाब- फिल्म पर नहीं लगाया कोई प्रतिबंध
'द केरल स्टोरी' पर सुप्रीम कोर्ट को तमिलनाडु सरकार ने दिया जवाब

'द केरल स्टोरी': तमिलनाडु सरकार का सुप्रीम कोर्ट को जवाब- फिल्म पर नहीं लगाया कोई प्रतिबंध

May 16, 2023
07:45 pm

क्या है खबर?

'द केरल स्टोरी' के निर्माताओं द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सरकार से जवाब मांगा था। इन दो राज्यों में फिल्म नहीं दिखाई जा रही थी। अब तमिलनाडु सरकार ने कोर्ट को अपना जवाब दे दिया है। साथ ही राज्य सरकार ने फिल्म के निर्माताओं पर भी झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। जानिए सुप्रीम कोर्ट से राज्य सरकार ने क्या कहा है।

जवाब 

सिनेमाघर मालिकों ने इस वजह से हटा ली थी फिल्म

तमिलनाडु सरकार ने कोर्ट से कहा है कि सरकार ने राज्य में 'द केरल स्टोरी' पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। सरकार द्वारा उचित सुरक्षा देने के बाद भी सिनेमाघर मालिकों ने 7 मई को इस फिल्म को हटा दिया था, क्योंकि लोग इसे देखने नहीं आ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार का कहना है कि विरोध और आपत्ति के बावजूद फिल्म 5 मई को राज्य के 19 सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी।

हलफनामा

रिलीज के बाद फिल्म की हो रही थी आलोचना 

सरकार ने कोर्ट में दिए हलफनामे में कहा कि रिलीज होने के बाद फिल्म की काफी आलोचना हुई थी। कुछ मुस्लिम संगठनों ने फिल्म पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि फिल्म लोगों के बीच मुस्लिमों के प्रति घृणा पैदा करने के उद्देश्य से बनाई गई है। सरकार का कहना है कि सरकार फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए सुरक्षा देने के अलावा दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए कुछ नहीं कर सकती है।

आरोप

तमिलनाडु सरकार ने निर्माताओं पर लगाए आरोप

तमिलनाडु सरकार का आरोप है कि फिल्म के निर्माता सुप्रीम कोर्ट में साफ इरादे से नहीं आए थे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से झूठ बोला कि राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगा है। यह निर्माताओं द्वारा कोर्ट को गुमराह करके राहत पाने का प्रयास था। बता दें फिल्म निर्माताओं ने संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत याचिका दायर की थी। अनुच्छेद 32 किसी भी व्यक्ति को मौलिक अधिकारों की रक्षा की मांग का अधिकार देता है।

प्रतिबंध 

पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में नहीं चल रही थी फिल्म

तमिलनाडु में जहां 7 मई को सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी थी, वहीं पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था। ममता ने फिल्म की कहानी को मनगढ़ंत बताया था और कहा था कि प्रतिबंध का फैसला राज्य में शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है। बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए दोनों राज्यों से जवाब मांगा था।

फिल्म 

ऐसी है फिल्म की कहानी

'द केरल स्टोरी' 3 महिलाओं की कहानी है, जिन्हें शादी के बाद इस्लाम कबूल करना पड़ता है। इसके बाद उन्हें धोखे से ISIS शिविरों में लाया जाता है। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ट्रेलर में दिखाया गया था कि केरल की 32,000 महिलाएं लापता हो गईं और आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल हो गईं। इसके बाद फिल्म पर जो राजनीति गरमाई, वो ठंडी होने का नाम नहीं ले रही।