
तमिल अभिनेता युवानराज नेथ्रन का निधन, कैंसर से हार गए जंग
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता युवानराज नेथ्रन का निधन हो गया है।
वह पिछले लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और आखिरकार वह यह जंग हार गए।
अब युवानराज के परिवार में उनकी पत्नी और अभिनेत्री दीपा मुरुगन के अलावा उनकी दो बेटियां अंचना और अबेनया हैं।
अभिनेता के अचानक निधन से तमिल इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
करियर
रियलिटी शो 'मस्ताना मस्ताना' के विजेता रहे युवानराज
युवानराज ने कई टीवी शो और कुछेक फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई थी।
वह डांस रियलिटी शो 'मस्ताना मस्ताना' के विजेता रहे थे। उन्होंने 'जोड़ी नंबर 1' में भी हिस्सा लिया था।
युवानराज अपनी बेटी अबेनया के साथ भी एक शो में नजर आए थे। अबेनया ने भी कई धारावाहिकों में अभिनय किया है।
उनकी छोटी बेटी अंचना को एक तमिल फिल्म के लिए मुख्य नायिका के रूप में साइन किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि
Popular Tamil TV actor Yuvanraj Nethrun lovingly known as Nethran has passed away after a long battle with cancer. As soon as the news of his sudden demise surfaced on the internet, his fans and admirers flooded social media with condolence messages. He is survived by his wife D pic.twitter.com/a5Qgm9MXx0
— authentic news shows (@CollinsDuncan4) December 4, 2024