तमिल अभिनेता युवानराज नेथ्रन का निधन, कैंसर से हार गए जंग
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता युवानराज नेथ्रन का निधन हो गया है। वह पिछले लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और आखिरकार वह यह जंग हार गए। अब युवानराज के परिवार में उनकी पत्नी और अभिनेत्री दीपा मुरुगन के अलावा उनकी दो बेटियां अंचना और अबेनया हैं। अभिनेता के अचानक निधन से तमिल इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
रियलिटी शो 'मस्ताना मस्ताना' के विजेता रहे युवानराज
युवानराज ने कई टीवी शो और कुछेक फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई थी। वह डांस रियलिटी शो 'मस्ताना मस्ताना' के विजेता रहे थे। उन्होंने 'जोड़ी नंबर 1' में भी हिस्सा लिया था। युवानराज अपनी बेटी अबेनया के साथ भी एक शो में नजर आए थे। अबेनया ने भी कई धारावाहिकों में अभिनय किया है। उनकी छोटी बेटी अंचना को एक तमिल फिल्म के लिए मुख्य नायिका के रूप में साइन किया गया है।