तमिल फिल्म निर्माता केपी चौधरी ने गोवा में की आत्महत्या, ड्रग्स मामले में हुए थे गिरफ्तार
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, तमिल सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता केपी चौधरी उर्फ कृष्ण प्रसाद चौधरी का निधन हो गया है।
वह गोवा में मृत पाए गए। जांच में पुष्टि हुई है कि उन्होंने आत्महत्या की है। हालांकि, चौधरी की मौत के पीछे का कारण अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।
ड्रग्स
आर्थिक समस्याओं से भी जूझ रहे थे चौधरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चौधरी के कीरीबी मित्र ने पुलिस को बताया कि फिल्म निर्माता चौधरी ड्रग मामले में गिरफ्तारी के बाद से परेशान थे और आर्थिक समस्याओं से भी जूझ रहे थे।
साल 2023 में चौधरी को साइबराबाद पुलिस ने 93 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था।
उन्होंने कथित तौर पर कई फिल्मी हस्तियों को ड्रग्स मुहैया कराई थी, जिनमें तेलुगू और तमिल फिल्म उद्योगों के कलाकार और व्यापारिक जगत के लोग भी शामिल थे।
ट्विटर पोस्ट
प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि
Superstar Rajinikanth's #Kabali Telugu producer KP Chowdary has passed away.
— Telugu Chitraalu (@TeluguChitraalu) February 3, 2025
Previously arrested in a drug case, he reportedly died by suicide due to financial issues.#Rajinikanth #KPCHOWDARY pic.twitter.com/lLh5ZS62GV