Page Loader
जयम रवि और आरती का हुआ तलाक, शादी के 15 साल बाद जुदा हुईं राहें
शादी के 15 साल बाद जुदा हुईं जयम रवि और आरती की राहें (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@jayamravi_official)

जयम रवि और आरती का हुआ तलाक, शादी के 15 साल बाद जुदा हुईं राहें

Sep 09, 2024
02:25 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जयम रवि इन दिनों अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि जयम शादी के 15 साल बाद अपनी पत्नी आरती रवि से तलाक लेने जा रहे हैं। अब जयम ने खुद एक बयान जारी आरती से अलग होने की खबरों पर मुहर लगा दी है। इसके साथ उन्होंने प्रशंसकों से निजता का अनुरोध किया है।

बयान

निजी कारणों से लिया यह फैसला 

जयम ने लिखा, 'मैं हमेशा अपने प्रशंसक और मीडिया के साथ पारदर्शी और ईमानदार रहा हूं। बहुत भारी मन से मैं आपके साथ एक बात साझा करने जा रहा हूं। काफी सोच-विचार, विचार-विमर्श और चर्चा के बाद मैंने आरती के साथ शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। निजी कारणों की वजह से यह फैसला लिया गया है। यह हम दोनों के लिए सही है।' बता दें कि जयम और आरती ने 2009 में शादी की थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट