तमन्ना भाटिया की 'ओडेला 2' का ट्रेलर जारी, जानिए दर्शकों के बीच कब आएगी फिल्म
क्या है खबर?
अशोक तेजा के निर्देशन में बनी फिल्म 'ओडेला रेलवे स्टेशन' को काफी पसंद किया गया था।
यह फिल्म 26 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने खूब नोट छापे।
अब लगभग 3 साल बाद 'ओडेला रेलवे स्टेशन' का सीक्वल आ रहा है, जिसका नाम 'ओडेला 2' है। फिल्म में तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
अब निर्माताओं ने 'ओडेला 2' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।
ओडेला 2
17 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
'ओडेला 2' का ट्रेलर क्राइम और थ्रिलर से भरपूर है। इसमें तमन्ना समेत तमाम सितारों की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
फिल्म के निर्देशन की कमान अशोक तेजा ने ही संभाली है। तमन्ना के साथ फिल्म में हेबाह पटेल और वशिष्ठ एन सिम्हा जैसे कलाकार नजर आएंगे।
'ओडेला 2' को 17 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अक्षय कुमार की 'केसरी: चैप्टर 2' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Witness the mighty power of the SHIVA SHAKTI 🔱❤🔥#Odela2Trailer out now!
— 𝐕𝐚𝐦𝐬𝐢𝐒𝐡𝐞𝐤𝐚𝐫 (@UrsVamsiShekar) April 8, 2025
▶️ https://t.co/2NGIRDmce3 #Odela2 GRAND WORLDWIDE RELEASE ON APRIL 17th.#Odela2onApril17 pic.twitter.com/pc8qGUVSCf