तमन्ना भाटिया की 'सिकंदर का मुकद्दर' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस फिल्म में उनके साथ जिमी शेरगिल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अविनाश तिवारी भी इस फिल्म का अहस हिस्सा हैं।
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' का निर्देशन कर चुके नीरज पांडे ने 'सिकंदर का मुकद्दर' के निर्देशन की कमान संभाली है।
अब निर्माताओं ने 'सिकंदर का मुकद्दर' का ट्रेलर जारी कर दिया है।
सिकंदर का मुकद्दर
इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
'सिकंदर का मुकद्दर' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
इस फिल्म को आप 29 नवंबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने ट्रेलर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कौन है मासूम, कौन है मुजरिम, और कौन है सबसे शातिर?'
राजीव मेहता, दिव्या दत्ता और जोया अफरोज जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Kaun hai masoom, kaun hai mujrim, aur kiski moolvriti hai sabse shaatir?
— Netflix India (@NetflixIndia) November 11, 2024
Watch Sikandar ka Muqaddar, out 29 November, only on Netflix. #SikandarKaMuqaddarOnNetflix pic.twitter.com/REPcpPbpWr