
तमन्ना भाटिया की 'जी करदा' इस OTT पर होगी रिलीज, सामने आई तारीख
क्या है खबर?
तमन्ना भाटिया को पिछली बार फिल्म 'प्लेन A प्लेन B' में देखा गया था, जो OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
वर्तमान में तमन्ना अपनी आने वाली वेब सीरीज 'जी करदा' को लेकर चर्चा में हैं।
अब इसकी रिलीज तारीख से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। शुक्रवार को निर्माताओं ने ऐलान किया कि तमन्ना की 'जी करदा' का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
यह सीरीज 15 जून को रिलीज होगी। इसमें कुल 8 एपिसोड होंगे।
तमन्ना
वेब सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
'जी करदा' में तमन्ना के अलावा आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, हुसैन दलाल, सयान बनर्जी और संवेदना सुवालका जैसे कलाकार भी हैं।
इसका निर्देशन करदा अरुणिमा शर्मा द्वारा किया गया है। इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है, जबकि 'जी करदा' का निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है।
'जी करदा' बचपन के 7 दोस्तों की एक दिलचस्प कहानी है, जिन्होंने सोचा था कि जब तक वो 30 साल के होंगे, तब तक उनका जीवन सुलझ जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
7 childhood besties, 7 unbreakable bonds, 1 incredible journey!
— prime video IN (@PrimeVideoIN) June 2, 2023
watch #JeeKardaOnPrime, June 15@tamannaahspeaks #AashimGulati @suhailnayyar #AnyaSingh #ArunimaSharma #HomiAdajania #DineshVijan @SachinJigarLive @MaddockFilms @TSeries pic.twitter.com/obQeOR18dE