Page Loader
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी संग जमकर नाचीं तमन्ना भाटिया, वीडियो हो रहा वायरल 
राशा थडानी संग जमकर नाचीं तमन्ना भाटिया (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tamannaahspeaks)

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी संग जमकर नाचीं तमन्ना भाटिया, वीडियो हो रहा वायरल 

Apr 01, 2025
11:28 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि विजय वर्मा से उनका ब्रेकअप हो गया है। रवीना टंडन की होली पार्टी में भी विजय और तमन्ना अलग-अलग पहुंचे थे, जिसने ब्रेकअप की खबरों को और पुख्ता किया। अब नवरात्रि के खास मौके पर तमन्ना ने अपने घर में माता की चौकी का आयोजन किया, जहां वह रवीना टंडन की बेटी-अभिनेत्री राशा थडानी के साथ जमकर नाचीं।

वीडियो

वीडियो में नहीं दिखे विजय

सोशल मीडिया पर तमन्ना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें राशा के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों भक्ति में डूबी नजर आईं। हालांकि, कहीं भी विजय नहीं नजर आए। काम के मोर्चे पर बात करें तो तमन्ना जल्द ही 'ओडेला 2' में नजर आएंगी। यह फिल्म 17 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 2021 में आई सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'ओडेला रेलवे स्टेशन' का सीक्वल है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो