
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' से तमन्ना भाटिया का फर्स्ट लुक जारी
क्या है खबर?
सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जेलर' को लेकर चर्चा में हैं। उनके चाहने वाले ब्रेसबी से इसका इंतजार कर रहे हैं।
अब 'जेलर' से अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपना फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लुक साझा करते हुए लिखा, 'आखिरकार मैं इसे आप सभी के साथ शेयर कर सकती हूं ... खबर आ गई है !!! मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रही हूं।'
तमन्ना
पहली बार दिखेगी रजनीकांत और मोहनलाल की जोड़ी
रजनीकांत के साथ तमन्ना की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक उत्सुक हो गए हैं।
गौरतलब है कि 'जेलर' से पहले मोहनलाल और रजनीकांत का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। फिल्म में पहली बार मोहनलाल और रजनीकांत के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन 'डॉक्टर एंड बीस्ट' फेम नेलसन दिलीप कुमार कर रहे हैं। 'जेलर' में राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन और वसंत रवि जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।