हाई कोर्ट ने भेजा तमन्ना भाटिया और विराट कोहली को नोटिस, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। आज केरल हाई कोर्ट ने इन सितारों को नोटिस जारी किया है। इन्हीं के साथ मलयालम अभिनेता अजु वर्गीज को भी नोटिस भेजा गया है।
दरअसल, ये हस्तियां ऑनलाइन गेम रम्मी के ब्रांड एम्बेसडर हैं। हाई कोर्ट ने आज इस गेम पर रोक से जुड़ी याचिका पर सुनवाई की, जिसके बाद इन सितारों को नोटिस भेजा गया।
पैसे
हर दिन मोटा पैसा हारते हैं लोग
इस गेम पर जुए को बढ़ावा देने का आरोप है। इसके खिलाफ दायर याचिका में कहा कि टीवी पर सिर्फ उन्हीं लोगों को दिखाया जाता है, जो इस खेल में जीते हैं, जबकि हर दिन कई लोग इस गेम में खूब पैसे हारते हैं।
यह याचिका त्रिशूर जिले के पॉली वडक्कम नाम के शख्स ने दायर की थी। इस पर आज हाई कोर्ट की दो सदस्यीय डिविजन बेंच में जस्टिस एस मणिकुमार और जस्टिस अनिल के नरेंद्रन ने सुनवाई की।
जवाब
हाई कोर्ट ने मांगा राज्य सरकार से जवाब
बता दें कि याचिका में कहा गया कि यह गेम बहुत प्रचलित हो रहा है और इसे रोका जाना चाहिए।
अब इस मामले पर सुनवाई करते हुए केरल हाई कोर्ट ने इन तीनों हस्तिों के अलावा राज्य सरकार से भी इस पर जवाब मांगा है। वही, अदालत ने राज्य के IT विभाग, टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) और ऑनलाइन रमी गेम को चलाने वाली दो निजी कंपनियों को ये नोटिस जारी करते हुए जवाब देने के लिए कहा है।
प्रोत्साहित
आम लोगों को खेल के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं सितारे
गौरतलब है कि इस गेम को कानूनी तौर पर कई अन्य राज्यों ने भी प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं, केरल के पास भी 1960 में बनाया गया ऐसा ही एक कानून है, लेकिन अब तक इस मामले में ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया।
जो सितारे इस गेम के ब्रांड एम्बेसडर हैं, वह आम लोगों को इस खेल के लिए काफी प्रोत्साहित कर रहे हैं। हालांकि, रम्मी भी एक प्रकार के जुए की श्रेणी में ही आता है।
जोखिमभरा गेम
ऐसे खेलों की वजह से जान तक गवां बैठते हैं लोग
याचिकाकर्ता का आरोप है कि ऐसे गेम के कारण लोगों को जान तक गंवानी पड़ जाती है।
32 वर्षीय साजेश जो ऑनलाइन रम्मी में कथित तौर पर छह लाख रुपये हार चुके हैं, उनका कहना है इस मामले में हाई कोर्ट के हस्तक्षेप को पूरी तरह स्वीकारा जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल में तिरुवनंतपुरम के कुट्टीचल के रहने वाले 27 वर्षीय युवक विनीत ने भी इसी तरह के गेम में 21 लाख रुपये हारने के बाद आत्महत्या कर ली थी।