ताहिरा कश्यप ने आयुष्मान खुराना को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, अनदेखी तस्वीर साझा कर लिखा नोट
आयुष्मान खुराना मौजूदा वक्त में 'ड्रीम गर्ल 2' की सफलता का आनंद उठा रहा हैं। यह फिल्म टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। 'ड्रीम गर्ल 2' की सफलता के जश्न में डूबे आयुष्मान आज (14 सितंबर) अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। अब निर्देशक-लेखक और आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप ने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। तस्वीरें साझा करते हुए ताहिरा ने एक प्यार भरा नोट भी लिखा है।
मैं तुम्हें प्यार करती हूं- ताहिरा
ताहिरा ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरे साथी आयुष्मान। मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं। केवल आप ही हैं जिनके लिए मैं सुबह 4 बजे तक डांस कर सकती हूं और हमने ऐसा ही किया। हालांकि एक सीमा के बाद मेरे पैर लड़खड़ा रहे थे, लेकिन बसंती नहीं रुकी। आप अपने आसपास के सभी लोगों के लिए बहुत सारी खुशियां लाते हैं। आपके जैसा कोई नहीं है। हाल-ए-दिल एलान करती हूं मैं तुमसे प्यार करती हूं। तुम्हारी सच्ची प्रेमी लड़की।'