ताहा शाह बदुश्शा ने की संजय लीला भंसाली की तारीफ, निर्देशक के दृष्टिकोण को बताया अनोखा
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' चारों ओर छाई हुई है। समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक को भंसाली की यह शानो-शौकत भरी दुनिया पसंद आई है।
सीरीज में काम करने वाले हर कलाकार ने जानदार अभिनय किया है, लेकिन जिस एक अभिनेता ने सबका ध्यान आकर्षित किया वह ताहा शाह बदुश्शा हैं।
'ताजदार' के किरदार के लिए मिल रही तारीफों के बीच अभिनेता ने अपने किरदार के बारे में बात की और भंसाली की जमकर तारीफ भी की।
मंत्रमुग्ध
विशाल सेट देखकर मंत्रमुग्ध रह गए थे बदुश्शा
फ्री प्रेस जर्नल से बदुश्शा ने पहली बार 'हीरामंडी' के सेट पर जाने के अनुभव के बारे बात की।
उन्होंने कहा, "जब मैं पहली बार सेट पर गया तो मैं आभारी महसूस कर रहा था। मैं भंसाली सर द्वारा निर्मित विशाल सेट देखकर मंत्रमुग्ध था। मैं इस तरह के सेट पर कभी नहीं गया। इसका हिस्सा बनना किसी वरदान से कम नहीं है। मुझे 45-50 दिनों तक शूटिंग करने के लिए कहा था, लेकिन मैं 110 दिनों तक वहां था।"
तारीफ
बदुश्शा ने की भंसाली की तारीफ
बदुश्शा ने बताया कि जब उनके सीन की शूटिंग शुरू हुई तो वह घबराए हुए थे, लेकिन उत्साहित भी थे।
वह बोले, "मैंने अभिनय की शिक्षा ली है इसलिए वह करना मुश्किल नहीं था। हालांकि, भंसाली सर का निर्देशन करने का तरीका बहुत अनोखा है। उनका दृष्टिकोण जीवन से भी बड़ा है। अगर मैं 'हीरामंडी' से महज एक दिन के लिए भी जुड़ता तो भी मुझे खुशी होती क्योंकि कलाकार उनके साथ काम करने के लिए मरते हैं।"
सीरीज
फरदीन और महिला कलाकारों पर क्या बोले बदुश्शा?
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बदुश्शा ने बताया कि भंसाली ने अपनी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज में महिलाओं की खूबसूरती और नवाबों की शान को शानदार ढंग से दिखाया गया है।
वह बोले, "शो में महिलाएं बहुत खूबसूरत हैं। अपनी सुंदरता के अलावा, वे सभी बेमिसाल कलाकार हैं। सभी महिलाओं ने अपने किरदारों में अपना 100% दिया है।"
बदुश्शा ने फरदीन खान के बारे में भी बात की और उन्हें एक शानदार अभिनेता और अविश्वसनीय इंसान बताया।
अलग
'ताज' और 'हीरामंडी' में बहुत अंतर- बदुश्शा
बदुश्शा इससे पहले मुगल काल पर आधारित 'ताज' में नजर आए थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या इसने उन्हें 'ताजदार' का किरदार निभाने में मदद की, तो वह बोले कि दोनों में बहुत अंतर है।
वह बोले, "'ताज' एक ऐतिहासिक शो था, लेकिन 'हीरामंडी' अलग है। दोनों का दृष्टिकोण बहुत अलग है। मुझे इस शैली में काम करना पसंद है। कुछ कलाकार इस शैली के पर्याय हैं और मैं प्रार्थना करता हूं कि मैं ऐसी भूमिकाएं करता रहूं।"
जानकारी
'हीरामंडी' में चमके ये कलाकार
'हीरामंडी' में सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा और शर्मिन सहगल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज में इनके अलावा शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, फरीदा जलाल जैसे कलाकार भी अभिनय का जौहर दिखाते नजर आए हैं।