
क्या कुश शाह छोड़ रहे टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'? अभिनेता ने बताया सच
क्या है खबर?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गोली की भूमिका निभाकर मशहूर हुए कुश शाह इन दिनों चर्चा हैं। खबर है कि अभिनेता ने 15 साल बाद यह शो छोड़ दिया है।
दरअसल, कुछ दिन पहले प्रशंसक ने कुश संग एक तस्वीर साझा की थी।
उन्होंने दावा किया कि कुश ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो छोड़ दिया है और वह न्यूयॉर्क में अपनी आगे की पढ़ाई कर रहे हैं।
अब कुश ने खुद इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है।
बयान
कृप्या इन खबरों पर ध्यान न दें- कुश
न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में कुश ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ रहे हैं।
कुश ने कहा, "नहीं, ऐसा नहीं है। यह खबर महज अफवाह है। कृपया इन खबरों पर ध्यान न दें।"
इसके बाद उन्होंने कोई अन्य टिप्पणी देने से इनकार कर दिया। कुश शो में मिस्टर और मिसेज हाथी के बेटे गोली उर्फ गुलाब कुमार हाथी की भूमिका निभाते हैं।
तारक मेहता...
किसी से नहीं छिपी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की लोकप्रियता
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की लोकप्रियता की किसी से छिपी नहीं है।
यह शो पिछले कई वर्षों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हालांकि, पिछले काफी समय से 'दयाबेन' का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री दिशा वकानी की गैरमौजूदगी को लेकर दर्शक निराश हैं।
भव्य गांधी, गुरुचरण सिंह, शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता और जेनिफर मिस्त्री सहित कई अन्य कलाकार यह शो छोड़ चुके हैं।
इस शो को जुलाई 2024 में 16 साल पूरे हो जाएंगे।