'तारक मेहता..' की जेनिफर मिस्त्री की बहन का निधन, 45 साल उम्र में ली अंतिम सांस
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज रोशन सोढी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं जेनिफर मिस्त्री पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। हालांकि, आज वह एक दुखद खबर के कारण चर्चा में आई हैं। दरअसल, अभिनेत्री जेनिफर की छोटी बहन डिंपल का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी बहन काफी वक्त से बीमार थीं। अभिनेत्री की बहन ने दिव्यांग थीं और उन्होंने अपने गृह नगर जबलपुर, मध्य प्रदेश में अंतिम सांस ली।
13 अप्रैल को ली अंतिम सांस
रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर की बहन डिंपल पिछले एक हफ्ते से वेंटिलेटर पर थीं। 45 साल की डिंपल ने 13 अप्रैल को अंतिम सांस ली। अनुमान लगाया जा रहा है कि डिंपल का निधन स्वास्थ्य दिक्कतों के कारण हुआ है। इस महीने की शुरुआत में रक्तचाप कम होने के बाद डिंपल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके पित्ताशय में भी पथरी थी। बहन के निधन के वक्त जेनिफर मध्य प्रदेश में मौजूद नहीं थीं।
नहीं हो रहा उसके जाने पर विश्वास- जेनिफर
जेंनिफर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए डिंपल के निधन की पुष्टि की। अभिनेत्री कहा, "इतने कम समय में इतनी मुश्किलें झेलना बहुत मुश्किल है। मैं अब भी स्वीकार नहीं कर सकती कि वह नहीं रहीं। हर दिन डिंपल और मैं वीडियो कॉल पर बात करते थे। वह मुझसे बहुत जुड़ी हुई थीं।" इससे पहले साल 2022 में अभिनेत्री ने अपने छोटे भाई को खो दिया था, फिर 'तारक मेहता...' के निर्माता से अनबन हुई।
पैसों की कमी के कारण नहीं मिली डिंपल को सुविधाएं
जेनिफर ने आगे बताया कि डिंपल उनके सबसे करीब थी और पैसों की कमी के कारण वे लोग उन्हें बेहतर सुविधाएं नहीं दे सके। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि वह आत्मा की यात्रा में विश्वास करती हैं और शायद यह डिंपल के जाने का समय था। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां डिंपल के निधन से काफी प्रभावित हैं और वे लोग एक-दूसरे का सहारा बनने की कोशिश कर रहे हैं।
जेनिफर ने जीती असित के खिलाफ लड़ाई
जेनिफर ने पिछले साल प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी समेत एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और प्रोडेक्शन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ कार्यस्थल पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। जेनिफर ने असित के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी। अब जेनिफर की निर्माताओं के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल कर ली है। अदालत ने जेनिफर के पक्ष में फैसला सुनाया है और निर्माता असित को अभिनेत्री को 25 लाख रुपये बकाया देने का आदेश मिला है।