
यौन उत्पीड़न मामले में जेनिफर मिस्त्री की बड़ी जीत, 'तारक मेहता' के निर्माता पर लगा जुर्माना
क्या है खबर?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज रोशन सोढी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं जेनिफर मिस्त्री ने पिछले साल प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी समेत एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और प्रोडेक्शन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ कार्यस्थल पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
अब जेनिफर की निर्माताओं के खिलाफ लड़ाई में एक नया मोड़ आ गया है।
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यौन उत्पीड़न मामले में जेनिफर को जीत मिली है, वहीं असित दोषी पाए गए हैं।
रिपोर्ट
निर्माता असित मोदी पर लगा जुर्माना
अदालत ने जेनिफर के पक्ष में फैसला सुनाया है और निर्माता असित को अभिनेत्री को 25 लाख रुपये बकाया देने का आदेश मिला है।
फैसले और शो के निर्माता के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले के बारे में बात करते हुए जेनिफर ने खुलासा किया कि फैसला आए कई दिन हो गए हैं।
यह फैसला 15 फरवरी, 2024 को सुनाया गया था, लेकिन अभिनेत्री को इस संबंध में कुछ भी साझा नहीं करने के लिए कहा गया था।
जेनिफर
पिछले 15 सालों से शो का हिस्सा थीं जेनिफर
जेनिफर ने आरोप लगाया था कि 'तारक मेहता...' के सेट पर उनका अपमान किया गया है और उनके साथ बदसलूकी हुई है, जिसकी वजह से उन्होंने तंग आकर शो को छोड़ने का फैसला किया।
उस दौरान ई-टाइम्स संग बातचीत में जेनिफर ने कहा था, "मैंने शो छोड़ दिया है। मैंने अपना आखिरी एपिसोड 6 मार्च, 2023 को शूट किया था। सोहिल और जतिन ने मेरे साथ बदसलूकी की है।"
जेनिफर 15 सालों से इस शो का हिस्सा थीं।