तापसी ने किए बड़े खुलासे, बोलीं- हीरो की पत्नी के कारण मुझे फिल्म से हटाया था
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू आज इंडस्ट्री की ए-लिस्टर एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्हें हर दिन निर्माता-निर्देशक नए प्रोजेक्ट्स के लिए साइन कर रहे हैं। हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचना तापसी के लिए आसान नहीं था।
हाल ही में तापसी ने अपने करियर के उस दौर को याद किया है जब हीरो के कहने पर उनके डायलॉग्स बदल दिए जाते थे, या हीरो की पत्नी की वजह से उन्हें फिल्म से ही बाहर कर दिया जाता था।
फिल्म
हीरो की पत्नी नहीं चाहती थी मैं फिल्म में रहूं- तापसी
तापसी ने फिल्मफेयर को बताया, "मैंने कई अजीब चीजें झेली हैं। जैसे मैं बहुत सुंदर नहीं दिखती। मुझे रिप्लेस किया गया क्योंकि हीरो की पत्नी नहीं चाहती थी कि मैं फिल्म का हिस्सा बनूं।"
तापसी ने आगे बताया, "मैं एक फिल्म की डबिंग कर रही थी, तभी मुझे कहा कि हीरो को मेरे डायलॉग पसंद नहीं हैं, इसलिए मुझे इसे बदलना होगा। मैंने ऐसा करने से इंकार कर दिया, तो मेरी गैर-मौजूदगी में डबिंग आर्टिस्ट से यह काम करवाया गया।"
फीस
हीरो के कारण तापसी की फीस में करवाई गई कटौती
तापसी ने आगे बताया, "एक बार मुझसे कहा गया कि हीरो की पिछली फिल्म अच्छी नहीं चल पाई तो मुझे अपनी फीस में कटौती करनी होगी, क्योंकि बजट कंट्रोल में रखना है।"
अभिनेत्री ने बताया, "कुछ हीरो तो ऐसे भी थे जो मेरा इंट्रोडक्शन सीन ही बदलवा देते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि यह उनके सीन्स से ज्यादा बेहतरीन है।"
तापसी ने कहा की यह सब उनके सामने हुआ था, पता नहीं पीठ पीछे क्या-क्या होता होगा।
दिलचस्प फिल्में
खुशी देने वाली फिल्में करने का लिया फैसला- तापसी
33 वर्षीय अदाकारा ने कहा कि उन्होंनेफैसला किया है कि वे अब सिर्फ वही फिल्में करेंगी जो उन्हें खुशी देती हैं।
उन्होंने कहा, "जब भी कोई लड़की महिला प्रधान फिल्में करती है, तो मेल एक्टर्स उन्हें अपनी फिल्मों में लीडिंग एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट करने में संकोच करने लगते हैं। हालांकि, मेरे लिए यह थोड़ा लंबा और मुश्किल सफर हो सकता है, लेकिन मैं अपने हर दिन को एंजॉय करूंगी।"
जानकारी
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं तापसी
तापसी के अभिनय करियर की बात करें तो इस समय वह कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। जल्द ही उन्हें 'रश्मि रॉकेट' में देखा जाने वाला है। इसके अलावा उनके पास 'हसीन दिलरुबा', 'शाबाश नायडू' और 'लूप लपेट' जैसी फिल्में भी हैं।