Page Loader
तापसी को लगा निर्माण का चस्का, अब बना रहीं वेब सीरीज; एक फिल्म भी कतार में
तापसी पन्नू अब बनाएंगी वेब सीरीज, मिली ये जानकारी

तापसी को लगा निर्माण का चस्का, अब बना रहीं वेब सीरीज; एक फिल्म भी कतार में

Oct 19, 2023
06:42 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री तापसी पन्नू पिछली बार फिल्म 'ब्लर' में दिखी थीं, जिसके जरिए उन्होंने पहली बार प्रोडक्शन जगत में कदम रखा था। अब भले ही तापसी ने एक निर्माता की जिम्मेदारी उठाकर हिम्मत दिखाई हो, लेकिन उनकी इस फिल्म को दर्शकों से हरी झंडी नहीं मिली। इसके बाद वह बतौर सह-निर्माता फिल्म 'धक धक' लेकर आईं, जिसकी धड़कन सिनेमाघरों में पहले ही दिन रुक गई। अब तापसी एक सीरीज और फिल्म के लिए फिर निर्माता की टोपी पहनने वाली हैं।

रिपोर्ट

सीरीज की स्क्रिप्ट होश चुकी है तैयार

न्यूज 18 के मुताबिक, 'धक धक' के बाद अब अभिनेत्री अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले एक वेब सीरीज का निर्माण करने जा रही हैं। वह फिलहाल इसके प्री-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। तापसी इसके प्रोडक्शन में शामिल हैं, यह खबर तो पक्की है, लेकिन तापसी फिल्म में अभिनय करेंगी या नहीं, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस सीरीज की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। फिलहाल इसकी कास्टिंग पर काम चल रहा है।

फिल्म

एक फिल्म को भी हरी झंडी दे चुकी हैं तापसी

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तापसी वेब सीरीज के अलावा एक फिल्म को भी हरी झंडी दे चुकी हैं। वह इसके प्री-प्रोडक्शन के काम में भी व्यस्त हैं। अगर सब योजना के मुताबिक चलता रहा जो जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। सूत्र के मुताबिक, तापसी को इस फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई, क्योंकि इसने एक अभिनेत्री और दर्शक के रूप में उन्हें बेहद प्रभावित किया है। फिल्म अभिनेत्री की संवेदनशीलता के अनुरूप है।

पुष्टि

निर्माता ने भी लगा दी मोहर

निर्माता प्रांजल खंढडिया ने इस खबर की पुष्टि कर कहा, "हमारे पास बहुत अच्छा कंटेंट है, जिसे हमने खुद बनाया है। जल्द ही हमारे अगले प्रोजेक्ट का प्रोडक्शन शुरू होगा। हमारे पास एक शानदार वेब सीरीज भी है। जल्द ही हम 2 घोषणाएं करने वाले हैं।" तापसी ने 2021 में अपने प्रोडक्शन हाउस 'ऑउटसाइडर्स फिल्म्स' की शुरुआत की थी। इसके लिए उन्होंने प्रांजल से हाथ मिलाया था, जो लंबे समय से कंटेंट और फिल्म निर्माण से जुड़े रहे हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी सक्रिय हैं। हाल-फिलहाल में कृति सैनन ने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है। इस फेहरिस्त में आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत, अनुष्का शर्मा और लारा दत्ता जैसी कई अभिनेत्रियां शामिल हैं।

आगामी फिल्में

बतौर अभिनेत्री आने वाली हैं तापसी की ये फिल्में

तापसी के खाते से कई फिल्में जुड़ी हैं, जिनमें उन्हें अभिनय करते देखा जाएगा। इनमें सबसे चर्चित फिल्म राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'डंकी' है, जिसमें उन्हें अपने करियर में पहली बार शाहरुख खान का साथ मिला है। इसके अलावा उनके पास फिल्म 'वो लड़की है कहां' है, जिसमें तापसी ACP कोमल शर्मा की भूमिका में नजर आएंगी। तापसी अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरूबा' में भी नजर आएंगी।

पोल

आपको तापसी की किस फिल्म का इंतजार है?