'धक धक' की रिलीज से पहले बॉलीवुड पर भड़कीं तापसी पन्नू, कहा- यहां सब दोगलापन है
तापसी पन्नू कई बेहतरीन विषयों पर बनीं फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अपनी फिल्मों के चुनाव से उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है। अब वह निर्माता के तौर पर भी नई पारी खेल रही हैं। उनकी कंपनी आउटसाइडर फिल्म्स की फिल्म 'धक धक' 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालांकि, फिल्म के प्रचार का अनुभव उनके लिए अच्छा नहीं रहा। अब उन्होंने सिनेमा जगत के 'स्टार सिस्टम' पर सवाल खड़े किए हैं।
क्यों निराश हैं तापसी?
'धक धक' 4 महिला बाइकर की एक एडवेंचर ट्रिप के सफर को दिखाती है। तापसी ने इस फिल्म का निर्माण वायाकॉम 18 के साथ मिलकर किया है। तापसी इस बात से खासा नाराज हैं कि फिल्म में किसी बड़े सितारे के न होने से वायाकॉम 18 ने इसके प्रचार को तवज्जो नहीं दिया। उनका मानना है कि फिल्म आखिर में OTT पर ही देखी जाएगी, तो सिनेमाघरों के प्रचार पर जोर क्यों देना।
फिल्म को लेकर निर्माताओं की राय से नाराज तापसी
ई टाइम्स से बातचीत में तापसी ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। तापसी का मानना है कि इससे नए प्रतिभावान कलाकार और बड़े फिल्मी सितारों के बीच असामनता और बढ़ेगी। उन्होंने कहा, "हमने इस फिल्म में बेहतरीन दृश्य और भावुक पक्ष को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दुर्भाग्य से OTT समेत हर जगह सबकुछ सितारों पर केंद्रित होता है।" तापसी को 'ये महिला केंद्रित फिल्म है', 'इसे शो नहीं मिलेंगे' जैसी बातें भी सुनने को मिलीं।
इस बात से भड़कीं तापसी
तापसी ने आगे कहा, "यह निर्देशक तरुण डुडेजा की पहली फिल्म है। कलाकारों ने इसके लिए बहुत मेहनत की है। उन्होंने बाइक चलाना सीखा। अगर इसका प्रचार नहीं होगा, सिनेमाघरों में 1-2 शो मिलेंगे, तो कोई फिल्म देखेगा? फिर इसे फ्लॉप बता दिया जाएगा। एक बार यह तमगा मिल गया तो क्या लोग बाद में OTT पर भी इसे देखेंगे? क्या यह भड़कने वाली बात नहीं है?" दर्शक इसे पसंद या नापसंद कर सकते हैं, लेकिन इसे मौका मिलना चाहिए।
सब दोगलापन है- तापसी
तापसी का मानना है कि 'कंटेंट राजा है', यह उनका भ्रम था। सब दोगलापन है और इसमें शामिल हर कोई इसका जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, "छोटी फिल्मों में निर्माता डिजिटल राइट से अपनी लागत निकाल लेते हैं, इसलिए इसकी रिलीज में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते। यह फिल्म जगत के विकास के लिए ठीक नहीं है। आप बड़े सितारों को ही बढ़ावा देते हैं। बाकियों को मौका कैसे मिलेगा? इससे सितारों और कलाकारों का फर्क और बढ़ेगा।"
न्यूजबाइट्स प्लस
तापसी ने 2021 में अपनी प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर फिल्म्स का ऐलान किया था। इसकी पहली फिल्म 'ब्लर' थी। फिल्म में तापसी नजर आई थीं। यह फिल्म पिछले साल ZEE5 पर आई थी। 'धक धक' इस कंपनी की सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है।