तापसी पन्नू की फ्लाइट में 24 घंटे की देरी, अभिनेत्री ने टर्किश एयरलाइंस को लगाई लताड़
क्या है खबर?
तापसी पन्नू का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। चाहे मामला फिल्मी दुनिया से जुड़ा हो या बाहर का, वह अपनी बेबाक राय देने से पीछे नहीं हटतीं।
अब एक बार फिर अभिनेत्री चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने टर्किश एयरलाइंस के प्रति सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने एयरलाइंस की सेवाओं पर सवाल उठाए।
आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ, जो तापसी नाराज हो गईं।
भड़ास
बताया सबसे खराब अनुभव
तापसी ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'सबसे खराब अनुभव मेरा टर्किश एयरलाइंस के साथ रहा। आपकी ग्राहक सेवा सबसे लापरवाह है या फिर आपके पास खासकर उन यात्रियों के लिए ग्राहक सेवा है ही नहीं, जो आपकी देरी के कारण परेशान होते हैं। उन्हें खुद ही सबकुछ समझना पड़ता है। वाह! 24 घंटे की देरी। आपकी एयरलाइन में हुई खराबी यात्रियों की समस्या नहीं है, जो वे खुद इसका समाधान करें।'
तापसी का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।
सामना
श्रुति हासन भी हो चुकीं दो-चार
तापसी उड़ान में होने वाली देरी से परेशान होने वाली पहली अभिनेत्री नहीं हैं। पिछले दिनों अभिनेत्री श्रुति हासन का इंडिगो एयरलाइन के साथ ऐसा अनुभव रहा।
उन्होंने लिखा था, 'मैं आमतौर पर शिकायत करने वालों में से नहीं, लेकिन इंडिगो आज आपने अव्यवस्था के मामले में वाकई बहुत बड़ी गलती कर दी। हम पिछले 4 घंटे से एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं और हमें कोई जानकारी नहीं है, आप अपने यात्रियों के लिए कोई बेहतर तरीका सोच सकते हैं?'
अभिनेत्रियां
ये अभिनेत्रियां भी एयरपोर्ट पर फंसीं
इंडिगो एयरलाइंस को अभिनेत्री राधिका आप्टे ने भी लताड़ा था। फ्लाइट में हुई देरी की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
उनके बाद अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को भी ऐसी ही परेशानी से गुजरना पड़ा, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी।
ऋचा ने लिखा था, '3 दिनों में मेरी तीसरी फ्लाइट में... पहले दिन इंडिगो में 4 घंटे से ज्यादा की देरी हुई, दूसरे दिन, इंडिगो में फिर 4 घंटे की देरी।'
आगामी फिल्में
तापसी की ये फिल्में हैं कतार में
तापसी फिल्म 'वो लड़की है कहां' में दिखेंगी। इसमें वह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में उनके साथ प्रतीक गांधी नजर आएंगे। कनिका ढिल्लों के साथ वह फिल्म 'गांधारी' भी लेकर आ रही हैं।
उधर कुछ ही दिन पहले उन्होंने अक्षय कुमार के साथ तिरंगा नाम की एक फिल्म साइन की है, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी।
इससे पहले अक्षय और तापसी 'बेबी', 'नाम शबाना', 'मिशन मंगल' और 'खेल खेल में' साथ काम कर चुके हैं।