तापसी पन्नू को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे लोग, कहा- इतना नाटक क्यों?
क्या है खबर?
अभिनेत्री तापसी पन्नू का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, तापसी को हाल ही में मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया। इस दौरान वहां मौजूद तमाम पैपराजी अभिनेत्री की तस्वीरें खींचने लगे, लेकिन इस बीच तापसी को अपने कैमरे में कैद करते हुए एक पैपराजी अचानक गिर गया, जिससे अभिनेत्री डर गईं।
तापसी ने तुरंत अपनी आंखें और कान बंद कर लिए, जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
प्रतिक्रियाएं
प्रशंसक दे रहे प्रतिक्रिया
तापसी के इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक ने लिखा, 'ओवरएक्टिंग की दुकान।'
एक अन्य ने लिखा, 'यह इतना नाटक क्यों करती है? उसे लगता है कि वह अभी भी किसी फिल्म के सेट पर है।'
काम के मोर्चे पर बात करें तो तापसी को आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' देखा गया था। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'वो लड़की है कहां?' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#TaapseePannu pic.twitter.com/Kp245CI7b0
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) November 25, 2024