2017 विश्व कप के बाद महिला क्रिकेट में आया है काफी ज्यादा बदलाव- मिताली राज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व दिग्गज कप्तान और खिलाड़ी मिताली राज ने महिला क्रिकेट में आए बदलावों के बारे में बात की है। उनका मानना है कि महिला क्रिकेट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। मिताली के मुताबिक, 2017 में हुए वनडे विश्व कप के बाद से महिला क्रिकेट में काफी ज्यादा बदलाव आया है और अब यह अपने दम पर सफलता हासिल करने के लिए तैयार है।
2017 विश्व कप के बाद आया है काफी बदलाव- मिताली
मिताली ने महिला क्रिकेट में लगातार आ रहे सुधार और इसे मिल रही जगह के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, "2017 वनडे विश्व कप के बाद काफी बदलाव आया है। हम धीर-धीरे परछाई से निकल रहे हैं। पहले महिला विश्व कप को पुरुष विश्व कप की छाया में रखा जाता था, लेकिन अब यह अलग टूर्नामेंट है। अब लीग्स भी हो रहे हैं। मैं श्योर हूं कि अगले साल हमारी खुद की लीग होगी।"
दर्शकों की संख्या में भी हो रहा है इजाफा- मिताली
मिताली ने महिला क्रिकेट के दर्शकों में आए बदलाव पर भी प्रतिक्रिया दी है और उनका मानना है कि पहले की अपेक्षा अधिक लोग महिला क्रिकेट में दिलचस्पी ले रहे हैं। उन्होंने कहा, "जब अच्छी मार्केटिंग की जा रही है और मैचों को टीवी पर दिखाया जा रहा है तो काफी सारे लोग स्टेडियम में मैच देखने आ रहे हैं। काफी सारे युवा बच्चे हमारा मैच देखने आ रहे हैं।"
शानदार रहा मिताली का अंतरराष्ट्रीय करियर
मिताली ने दो दशक से ज्यादा के अंतरराष्ट्रीय करियर में 232 वनडे में 50.68 की औसत से 7,805 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 125* के सर्वोच्च स्कोर के साथ सात शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं 12 टेस्ट में उन्होंने 43.68 की औसत से 699 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 2,364 रन बनाए हैं।
मिताली के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स
मिताली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं। उनके बाद इस सूची में इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स (5,992) हैं। वह महिला वनडे क्रिकेट में 6,000 और 7,000 रन बनाने वाली भी इकलौती बल्लेबाज हैं। मिताली ने वनडे में 64 अर्धशतक लगाए हैं और वह 50 से ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली इकलौती बल्लेबाज हैं। मिताली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं।