Page Loader
'डंकी' में चुने जाने की खबर को तापसी पन्नू ने समझा था अफवाह, सुनाया दिलचस्प किस्सा
शाहरुख के साथ नजर आईं तापसी पन्नू (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@taapsee) )

'डंकी' में चुने जाने की खबर को तापसी पन्नू ने समझा था अफवाह, सुनाया दिलचस्प किस्सा

Dec 23, 2023
05:27 pm

क्या है खबर?

फिल्मी सितारों के बारे में अफवाहें फैलना आम बात है। ये सितारे कई बार इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हैं, तो कई बार चुप्पी साधना बेहतर समझते हैं। कई बार ये सितारे अपने बारे में अफवाहों को सुनकर हंस के भूल जाते हैं। ऐसी ही एक 'अफवाह' तापसी पन्नू ने अपने बारे में सुनी थी कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में कास्ट करने पर विचार हो रहा है। अब तापसी ने इसका मजेदार किस्सा सुनाया है।

अफवाह 

तापसी ने खबरों को समझा अफवाह

एक इंटरव्यू में तापसी ने बताया कि मीडिया में उनके बारे में खबरें चल रही थीं कि राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' के लिए उनके नाम पर विचार हो रहा है। अन्य अफवाहों की तरह उन्हें इसके बारे में भी लगा कि यह सच नहीं हो सकता है। वह बस इस बात से खुश थीं कि पहली बार उनके बारे में कोई अच्छी अफवाह फैली है। हालांकि, बाद में उन्हें पता चला कि यह अफवाह नहीं, हकीकत था।

फोन 

हिरानी ने खुद फोन करके अफवाहों पर लगाया विराम

इसके बाद हिरानी ने तापसी को फोन किया। उन्होंने तापसी से कहा, "मीडिया में तो बात हो ही रही है, मैंने सोचा मैं ही तुम्हे फोन करके बता दूं।" तापसी ने बताया कि जब उन्हें हिरानी का फोन आया उस समय वह एक दक्षिण कोरियाई फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने उनसे कहा कि वापस आने पर वह उन्हें स्क्रिप्ट सुना देंगे। उन्होंने आगे कहा, "यही एक अच्छी अफवाह थी और सच साबित हुई।"

फिल्म 

21 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म

हिरानी की फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म में पहली बार तापसी और शाहरुख की जोड़ी नजर आई है। उन्होंने मनु का किरदार निभाया है, जो अपनी गिरवी कोठी को बचाने के लिए लंदन जाकर पैसे कमाना चाहती है। इस सफर में उसे हार्डी (शाहरुख) से प्यार हो जाता है। फिल्म में विक्की कौशल भी नजर आए हैं। इस सोशल कॉमेडी फिल्म को दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

आगामी फिल्में 

तापसी की इन फिल्मों का है इंतजार

'डंकी' के बाद प्रशंसकों को उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार है। तापसी विक्रांत मैसी के साथ 'हसीन दिलरूबा' के सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरूबा' में नजर आएंगी। वह प्रतीक गांधी के साथ एक कॉमेडी फिल्म 'वो लड़की है कहां' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह मुदस्सर अजीज की कॉमेडी फिल्म 'खेल खेल में' का भी हिस्सा हैं। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार और वाणी कपूर के साथ नजर आएंगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

ऐसा ही दिलचस्प वाकया शहनाज गिल ने भी सुनाया था। जब उन्हें 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए सलमान खान ने फोन किया, तो उन्होंने उसे स्कैम कॉल समझ के सलमान के नंबर को ब्लॉक कर दया था।