तापसी पन्नू थ्रिलर फिल्म में आ सकती हैं नजर, नैनीताल में होगी शूटिंग
क्या है खबर?
तापसी पन्नू इस साल कई फिल्मों को लेकर चर्चा में रही हैं। तापसी को मौजूदा दौर की सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है।
हाल में वह अपनी फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' को लेकर सुर्खियों में थीं। अब खबर सामने आ रही है कि तापसी एक थ्रिलर फिल्म में नजर आ सकती हैं।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग नैनीताल में हो सकती है। तापसी की नई फिल्म को लेकर फैंस की दिलचस्पी बढ़ गई है।
रिपोर्ट
तापसी और अजय की फिल्म को लेकर हुई बातचीत
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी एक थ्रिलर फिल्म में दिखेंगी, जिसकी शूटिंग नैनीताल में की जाएगी।
खबरों की मानें तो तापसी ने अजय बहल की फिल्म 'सेक्शन 375' देखी थी। इसके बाद तापसी और अजय की फोन पर बातचीत हुई और दोनों ने एक दूसरे से वादा किया था कि आने वाले वक्त में वे दोनों एक साथ काम करेंगे।
इसके बाद से ही दोनों अपने प्रोजेक्ट में साथ काम करने के लिए योजना बना रहे थे।
जानकारी
जल्द फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर शुरू होगा काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन बहल को प्रोड्यूसर्स की तरफ से फोन करके पूछा जाता है कि क्या वह एक थ्रिलर फिल्म को निर्देशिक करना चाहेंगे।
बहल को यह बताया गया था कि इस प्रोजेक्ट में तापसी को पहले ही कास्ट किया जा चुका है। इस प्रस्ताव के मिलने के बाद बहल को यह आइडिया पसंद आया है।
उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट के प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू हो जाएगा।
सूचना
गुलशन देवैया हो सकते हैं फिल्म का हिस्सा
तापसी के फिल्म की शूटिंग जून के मध्य में नैनीताल में शुरू हो सकती है। जानकारी सामने आई है कि योजना के हिसाब से एक शेड्यूल में ही फिल्म की शूटिंग को पूरा किया जाएगा।
इस फिल्म में गुलशन देवैया को भी शामिल करने की खबरें सामने आ रही हैं। संभवत: फिल्म में गुलशन को लीड रोल में देखा जा सकता है।
एक सूत्र ने बताया कि बहल को लगता है कि फिल्म के लिए तापसी सही पसंद हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं तापसी
तापसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'लूप लपेटा' में नजर आने वाली हैं। जल्द ही उन्हें 'रश्मि रॉकेट' में देखा जाने वाला है।
इसके अलावा उनके पास 'हसीन दिलरुबा' और 'शाबाश नायडू' जैसी फिल्में भी हैं। तापसी को अनुराग कश्यप की 'दोबारा' में भी देखा जा सकता है।
तापसी को फिल्म 'थप्पड़' में अभिनय के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर इन लीडिंग रोल के लिए हाल में फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला है।